एसुस जेनफोन 3 डीलक्स, जेनफोन 3 अल्ट्रा लांच

एसुसनई दिल्ली| ताईवान की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी एसुस ने बुधवार को जेनफोन 3 डीलक्स, जेनफोन 3 अल्ट्रा भारतीय बाजार में लांच किया। जेनफोन 3 डीलक्स दो वेरीअन्ट में उपलब्ध है। एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ जिसकी कीमत 62,999 रुपये है और दूसरा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ जिसकी कीमत 49,999 रुपये है। जबकि जेनफोन 3 अल्ट्रा की कीमत 49,999 रुपये है।

एसुस इंडिया के क्षेत्रीय प्रमुख (दक्षिण एशिया) और कंट्री मैनेजर पीटर चांग ने एक बयान में कहा, “जेनफोन 3 डीलक्स और जेनफोन 3 अल्ट्रा के साथ हमारा लक्ष्य भारत के स्मार्टफोन बाजार में क्रांति लाना है।”

जेनफोन 3 डीलक्स में फिंगर प्रिंट स्कैनर के साथ 5.7 इंट की सुपर-एमोलेड फुड एचडी डिस्प्ले ट्रलाइफ प्रौद्योगिकी के साथ है। इसमें 6 जीबी रैम, 23 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अगला कैमरा है। यह मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित जेन यूआई 3.0 पर चलता है।

जेनफोन 3 अल्ट्रा में 6.9 इंच की फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसमें 4 जीबी रैम, 23 मेगापिक्सल पिछला कैमरा, 8 मेगापिक्सल अगला कैमरा और 64 जीबी की इंटरनल मेमोरी है।

LIVE TV