एसपी के सामने हाथ जोड़ कर रोये बीजेपी नेता और छुआ एसपी का पैर कहा आप की पुलिस ने किया अपमान

Report :- राजन गुप्ता/मिर्जापुर

मिर्ज़ापुर में आज सड़क पर खूब हाई बोल्टेज ड्रामा तब देखने को मिला जब राज्यसभा सांसद रामशकल के आवास से उनसे मिल कर वापस लौटने के दौरान तिराहे पर चल रहे  वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने जिले के बड़े भाजपा नेता भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष और वर्तमान में काशी प्रान्त के मंत्री अनिल सिंह की गाड़ी का चालान कर दिया।

बीजेपी नेता

चालान के बाद अनिल सिंह ने यह कहते हुए सड़क पर धरने पर  बैठ गए कि पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी किया और उन्हें लाठी से पीटने की बात कही।

हंगामे के दौरान मौके पर पहुचे एसपी के सामने भाजपा नेता भावुक हो उठे और हाथ जोड़ कर रोने लगे वह अपनी ईमानदारी की गवाही देते हुए पुलिस पर अपमान करने का आरोप लगाया।

इतना ही नही वह एसपी के पैर भी छू लिया। हालांकि एसपी के समझाने पर वह माने और सड़क से उठे। मगर उठेंगे के बाद वह सीओ को वर्दी उतरवाने की धमकी भी दे डाली। वहीे भाजपा नेता का कहना था कि पुलिस ने अपमान किया।

साइबरबुलिंग पर अनन्या पांडे ने उठाया ये बड़ा कदम, कहा- फैमिली और पैरेंट्स पर पड़ता है असर

भाजपा नेता और पुलिस के बीच टुडे इस विवाद की चर्चा नगर में जोरों पर है फिलहाल पुलिस का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है.

क्योंकि पुलिस ने नेताजी का एक न सुनी और चालान कर के चालान शीट पकड़ा दी है अब देखना यह है की नेताजी यह धमकी की वर्दी उतरवा दूंगा सच साबित होती है या नहीं.

LIVE TV