एशियन कप में ग्रुप स्तर से आगे बढ़ना लक्ष्य : प्रणॉय हलदर

अबू धाबी।  संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पांच जनवरी से शुरू हो रहे एएफसी एशियन कप में भाग ले रही भारतीय फुटबाल टीम के मिडफील्डर प्रणॉय हलदर ने कहा कि उनका लक्ष्य आगामी टूर्नामेंट में ग्रुप स्तर से आगे बढ़ने का है।

टूर्नामेंट से पहले भारत ने गुरुवार शाम यहां ओमान के खिलाफ रोमांचक गोल रहित ड्रॉ खेला जिससे आगामी टूर्नामेंट में टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद बढ़ गई है।

अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने प्रणॉय के हवाले से बताया, “ओमान के खिलाफ हमारी असली परीक्षा हुई। हमने मैदान पर एक-दूसरे की मदद की और इस मैच से हमें यह आभास हुआ कि एशियन कप में किस प्रकार का मुकाबला होगा। वे मुश्किल प्रतिद्वंद्वी थे और उन्होंने गेंद को सहजता के साथ अपने नियंत्रण में रखा।”
इंसिनिया सिक्युरिटी ने सभी सेलीब्रिटीज के ट्विटर खाते किए हैक

प्रणॉय ने कहा, “हमारे ग्रुप में मौजूद सभी टीमें बेहतरीन हैं। मैंने हमेशा मैदान के अंदर और बाहर अपने प्रतिद्वंद्वियों को सम्मान देने में भरोसा किया है लेकिन मैं मैच के दौरान उन्हें बिल्कुल भी मौका नहीं दूंगा। मैं समझता हूं कि हम इस ग्रुप स्तर से आगे बढ़त सकते हैं और यही हमारा लक्ष्य है।”

भारत एशियन कप के अपने पहले मुकाबले में छह जनवरी को थाईलैंड से भिड़ेगी।

LIVE TV