एयर इंडिया एक्सप्रेस का प्लेन रनवे से फिसला, मंगलौर एयरपोर्ट पर बाल-बाल बचे 183 यात्री !

मंगलौर एयरपोर्ट पर उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक प्लेन रनवे से फिसल गया और बाहर निकल गया.

गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन इस दौरान सभी यात्री सकते में जरूर आ गए.

दरअसल, दुबई से मंगलौर आ रहा IX384 एयर इंडिया एक्सप्रेस का प्लेन रविवार शाम लगभग 5:40 पर रनवे से टैक्सीवे की तरफ फिसल गया और रनवे के पास खाली जमीन में जाकर रुका. इस दौरान तुरंत यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. सभी यात्री सुरक्षित हैं.

प्लेन में 183 यात्री सवार थे. यात्रियों ने बताया कि उन्हें अचानक थोड़ा सा झटका महसूस हुआ. इसके बाद प्लेन अचानक रुक गया. हालांकि पूरे प्लेन में किसी को कहीं चोट नहीं आई. सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया.

 

योगी के मुरादाबाद दौरे के दौरान पत्रकारों को रूम में किया गया बंद, इस पर DM ने बताया ये…

 

मंगलौर एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि प्लेन टैक्सीवे की ओर 5:40 बजे रवाना हुआ और इसी दौरान वह रनवे से फिसल गया. उन्होंने कह कि प्लेन के इंजीनियरों द्वारा जांच शुरू हुई है.

उधर एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि मामले की आंतरिक जांच के भी आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) को इस घटना के बारे में सूचना दे दी गई है.

 

LIVE TV