योगी के मुरादाबाद दौरे के दौरान पत्रकारों को रूम में किया गया बंद, इस पर DM ने बताया ये…

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुरादाबाद में जिला अस्पताल के दौरे के दौरान पत्रकारों को रूम में बंद किए जाने को लेकर अब वहां के डीएम राकेश कुमार सिंह ने सफाई दी है.

डीएम की तरफ से कहा गया है कि एक गलत खबर सोशल मीडिया पर फैलायी जा रही है कि मीडियाकर्मियों को इमरजेंसी वार्ड में बंद कर दिया गया था. ऐसा कुछ नहीं हुआ था और उन्हें सिर्फ इमरजेंसी वार्ड के गेट पर रोक दिया गया था न कि बंद किया गया था.

डीएम ने इसके पीछे कारण बताते हुए कहा कि अस्पताल वार्ड में भारी संख्या में जमा मीडियाकर्मियों को अगर जाने दिया जाता तो इलाज करा रहे मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता.

इसके साथ ही उन्हें इन्फेक्शन का भी खतरा रहता. आदरणीय मुख्यमंत्री जी का अस्पताल दौरा भी सुचारू रूप से नहीं हो पाता.

बता दें कि रविवार को योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद के दौरे पर थे, जहां उन्होंने सरकारी अस्पतालों में लोगों को मिल रही सेवाओं का जायजा लिया.

 

इस वर्ल्ड कप शमी का जलवा कायम, बना रहे ताबड़तोड़ रिकार्ड्स ! देखें…

 

लेकिन इस दौरान खामियों को छुपाने के लिए जिला प्रशासन पर पत्रकारों को कमरे में बंद करने का आरोप लगा था. सेवाओं में कमी और खामियों को लेकर पत्रकार मुख्यमंत्री से सवाल न पूछ लें इसलिए मुरादाबाद के डीएम राकेश कुमार सिंह पर ऐसा करने का आरोप लगा था.

मुरादाबाद के डीएम पर आरोप है कि जब सीएम योगी अस्पताल का दौरा करने वाले थे, उससे ठीक पहले डीएम राकेश कुमार सिंह ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दर्जनों मीडियाकर्मियों को बंद करवा दिया.

इतना ही नहीं उस दरवाजे के भीतर सिविल लाइन थाना के प्रभारी शक्ति सिंह को निगरानी के लिए भी लगा दिया ताकि कोई भी पत्रकार सीएम के दौरे के दौरान बाहर नहीं निकल सके.

सीएम योगी जब अस्पताल का दौरा कर वापस लौट गए, तब जाकर इमरजेंसी वार्ड का दरवाजा खुला और पत्रकार बाहर निकल सके. पत्रकार दरवाजा पीटते रहे लेकिन प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी.

रविवार को मुरादाबाद के दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस हेलीपैड पर उतरे और सीधे निरीक्षण स्थल के दौरे के लिए निकल गए.

सीएम ने अस्पताल के अलावा सरकारी दफ्तरों का भी दौरा किया. मुख्यमंत्री योगी के साथ मुरादाबाद जनपद के प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह भी थे. जिला प्रशासन की तरफ से उनके दौरे को लेकर व्यापक तैयारी की गई थी और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

 

LIVE TV