एयरफोर्स ऑफिसर बनना चाहते हैं,जानें योग्यता…

देश की सुरक्षा में हाथ बटाना चाहते हैं तो सशस्त्र सेना आपके लिए हैं। अपने जान की परवाह न किए बिना हमारे सैनिक हमारी सुरक्षा करते हैं। उनके द्वारा देश के लिए किए गया बलिदान अतुल्य है, इसीलिए हमारे सैनिकों का देश की जनता के बीच सम्मान भी अत्यधिक है। आज के समय में युवाऔ का सपना सेना में जाने का होता हैंं।

भारतीय एयर फोर्स साल में दो बार X और Y समूह की परीक्षा आयोजित कराती है। यदि आप भी एयर फोर्स की परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं तो ये 5 बातें जानना अत्यंत महत्वपूर्ण है-
क्या है आयु सीमा-
भारतीय एयर फोर्स के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष है । इसकी गणना अधिसूचना जारी किए जाने के समय दी गई निश्चित तारीख से की जाती है ।

देश में 24 घंटे में हुई 77 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या हुई 1100 के पार
शैक्षिक योग्यता-
ग्रुप X की अगर बात करें तो इंटरमीडिएट (10+2) में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स (पीसीएम) विषयों के साथ कम से कम 50% अंकों से पास हो अथवा किसी भी स्ट्रीम में तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स उत्तीर्ण हो। वहीं Y ग्रुप के लिए शैक्षिक योग्यता विभिन्न पदों पर भिन्न भिन्न होती है । आमतौर पर X ग्रुप के सभी उम्मीदवार Y ग्रुप की परीक्षा के लिए योग्य होते हैं । Y ग्रुप के विभिन्न पदों की शैक्षिक योग्यता के बारे में जारी की गई अधिसूचना में बताया गया है ।
चिकित्सा मानक-
एयर फोर्स में आवश्यक चिकित्सा मानक अन्य सशस्त्र बलों में आवश्यक मानकों के समान ही होते हैं जैसे 152.5 सेमी की ऊंचाई व 5 सेमी सीने की विस्तार सीमा आदि ।
परीक्षा पैटर्न-
एयर फोर्स परीक्षा में X और Y ग्रुप के 100 अंकों के पेपर होते हैं । जिसमें X ग्रुप में अंग्रेजी, गणित, फिजिक्स व केमेस्ट्री से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं तो वहीं Y ग्रुप में रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, गणित व अंग्रेजी से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं।
चयन प्रक्रिया-
भारतीय वायु सेना की चयन प्रक्रिया के तीन चरण होते हैं । सबसे पहले ऑनलाइन टेस्ट, फिर शारीरिक परीक्षा और अंत में मेडिकल टेस्ट । इन तीनो परीक्षाओं के बाद आपका चयन भारतीय एयरफोर्स में होता है ।

LIVE TV