एयरपोर्ट पर पकड़ा 63 लाख का सोना

एयरपोर्टलखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने दो तस्करों को पकड़कर 63 लाख रुपये का सोना बरामद किया है। दोनों को जेल भेज दिया गया। एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आइएक्स 194 से दुबई से आया था। इस विमान से राजस्थान के नागौर का रहने वाला फिरोज खां अपने साथ इमरजेंसी लाइट लेकर आया था।

एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम इंस्पेक्टर पिंकी तिवारी, योगेश्वर त्रिपाठी और एसके जयसवाल को शक हुआ। उन्होंने इमरजेंसी लाइट की बैट्री को चेक किया तो उसमें सोने के 1400 ग्राम के बिस्कुट निकले। जिसकी कीमत 42.41 लाख रुपये आंकी गई।

डिप्टी कमिश्नर राजेंद्र कुमार और इंस्पेक्टर प्रदीप तिवारी ने फिरोज खां से कड़ी पूछताछ की। उसने बताया कि वह कई बार दिल्ली सोना लेकर आ चुका है। अभी फिरोज खां से पूछताछ चल ही रही थी कि दूसरा विमान डब्ल्यूवाइ 263 मस्कट से लखनऊ आ गया।

यात्रियों के सामान की जांच चल रही थी। इस बीच मुजफ्फरनगर निवासी मोहम्मद मोहसिन के पास मौजूद तीन स्पीकर का वजन अधिक लगा। कस्टम के अधीक्षक राजेश सिन्हा, ज्योर्तिमा सिंह और राकेश कुमार के साथ इंस्पेक्टर महेश सक्सेना ने जांच की तो स्पीकर के भीतर 700 ग्राम के भार के छह सोने के बिस्कुट मिले। इनकी कीमत 21 लाख रुपये बतायी जा रही है।

LIVE TV