एयरटेल के बाद BSNL ने किया अपने प्लान में बड़ा बदलाव, दोगुना डाटा के साथ अनलिमिडेट कॉलिंग

नई दिल्ली। ग्राहकों को लुभाने के लिए टेलिकॉम कंपनियां लगातार रेस में लगी हुई हैं। कंपनिया ज्यादा से ज्यादा प्राइस कट में कहीं ज्यादा सहूलियतें दे रही है। अब इसी क्रम में सरकारी टेलिकॉम कंपनी bsnl ने भी अपने प्रीपेड प्लान में बड़ा बदलाव किया है।

दरअसल कंपनी में अपने 999 वाले प्लान में पर डे मिलने वाले डाटा को बढ़ाकर 3.1GB कर दिया है। पहले यूजर्स को एक दिन में 2.2 जीबी डाटा दिया जा रहा था। वहीं अब इस रिचार्ज पर 2.1 जीबी का अतिरिक्त डाटा मिलेगा। यानी की पर डे 3.1GB डाटा मिलेगा।

बता दे 999 रुपए का प्लान 181 दिन (6 महीने) की वैधता के साथ आता है। जिसमे कुल 561.1 GB डाटा मिलेगा। दैनिक डाटा (3.1GB) सीमा ख़त्म होने के बाद ग्राहकों को 40KBPS की डाटा स्पीड मिलेगी। इसके अलावा आपको इस प्लान में बिना किसी FUP लिमिट के अनलिमिटेड लोकल और नेशनल वॉयस कॉल की सुविधा भी मिल रही है।

सलमान, रणवीर और सारा, ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए प्रोमो में आयें नजर

रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लान में फ्री कालिंग की भी सुविधा है। बस या प्लान मुंबई और दिल्ली रीजन के लिए मान्य नहीं है। इस रीजन में यूजर्स से कॉल के लिए 60 पैसे प्रति मिनट चार्ज लिया जाएगा। यह प्लान 19 सर्किल्स में मान्य है।

‘किंग खान’ ने की BB Ki Vines फेम भुवन बाम की चंपी, देखें वायरल वीडियो

बता दे BSNL ने कुछ दिनों पहले 1,699 और 2,099 रुपये का भी लांग टर्म प्लन पेश किया है। दोनों प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की हैं। एसटीवी 1699 में प्रति दिन 2 जीबी डेटा जबकि एसटीवी 2099 में प्रति दिन 4 जीबी डेटा का लाभ मिलता है। अब इस प्लान में भी बदलाव कर दिया है। बदलाव के बाद ग्राहकों को 1,699 के प्लान में 4.21GB जबकि 2,099 वाले प्लान में अब 6.21 डाटा मिलेगा।

LIVE TV