एयरटेल के इस धाकड़ प्लान से टांय टांय फुस्स हुए अंबानी, जियो के बेस्ट ऑफर्स भी हो गए फेल

एयरटेल के प्लाननई दिल्ली। रिलायंस जिओ को टक्कर देते हुए देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने भी एक नई स्कीम पेश की है। कंपनी ने ‘सरप्राइज ऑफर’ के तहत 30 जीबी 4जी डेटा फ्री देने की घोषणा की है। अब कंपनी के पोस्टपेड ग्राहकों को आने वाले तीन महीनों तक 30 जीबी मुफ्ट डेटा मिलेगा। इसे कस्टमर प्रति माह 10 जीबी के अनुसार खर्च कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है की एयरटेल के प्लान जिओ को टक्कर दे सकते थे पर अब इसका कोई खास मतलब नही रह गया है।

एयरटेल के कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव ने बताया कि रेटिंग एजेंसी Ookla की ओर से एयरटेल को देश का सबसे तेज मोबाइल नेटवर्क करार दिया गया है। जिसके सेलिब्रेशन में यह ऑफर दिया जा रहा है। लेकिन यह ऑफर सिर्फ पोस्टपेड ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध होगा।

कंपनी के एग्जिक्यूटिव ने बताया कि यह ऑफर कस्टमर्स के प्लान के मुताबिक अलग-अलग होगा। हर कस्टमर के लिए डेटा यूज की यह लिमिट 10 जीबी प्रति माह होगी। एयरटेल के पोस्टपेड कस्टमर माई एयरटेल ऐप के जरिए इस स्कीम को सबस्क्राइब कर सकते हैं।

पूरे मामले में टेलिकॉम मार्केट के एनालिस्ट्स का कहना है कि रिलायंस जियो की आक्रामक एंट्री के बाद से कंपनियों को लगातार अपने ऑफर्स में छूट देनी पड़ रही है। यही वजह है कि नेटवर्क के मामले में अव्वल मानी जाने वाली देश की नंबर वन कंपनी ने यह डेटा ऑफर पेश किया है।

हालांकि एयरटेल ने अपने एक बयान में कहा है कि ब्रॉडबैंड टेस्टिंग में ग्लोबल लीडर Ookla ने कंपनी को स्मार्टफोन नेटवर्क में अव्वल करार दिया है। जिसके सेलिब्रेशन में यह ऑफर पोस्टपेड ग्राहकों के लिए पेश किया गया है।

LIVE TV