Movie Review : इस तरह दिल तक पहुंची एम एस धोनी की अनटोल्ड स्टोरी

एम एस धोनीफिल्म – एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी

रेटिंग – 4

स्टारकास्ट – सुशांत सिंह राजपूत, कियारा आडवाणी, दिशा पटानी, अनुपम खेर और भूमिका चावला

डायरेक्टर – नीरज पांडे

प्रोड्यूसर – अरुण पांडे और फॉक्स स्टार स्टूडियोज

म्यूजिक – अमाल मलिक, रोचक कोहली

अवधि – 3 घंटा 10 मिनट

कहानी – यह फिल्म क्रिकेटर एम एस धोनी के जीवन पर आधारित है. फिल्म में धोनी की भूमिका सुशांत सिंह राजपूत ने निभाई है. फिल्म में रांची के उस लड़के के सफर की कहानी है, जो क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहता है. लेकिन उसके मां-बाप यह नहीं चाहते हैं. अंत में वह अपने दिल की बात सुनकर अपने सपने को पूरा करने निकल पड़ता है. धोनी रेलवे टीसी की नौकरी करते हुए धोनी प्रोफेशनल क्रिकेट की दुनिया में कदम रखते हैं. फिल्म में धोनी के रोमांस और लव स्टोरी की झलक है.

डायरेक्शन – नीरज पांडे ने अपने निर्देशन में कोई कमी नहीं छोड़ी है. उन्होंने फिल्म में छोटी–छोटी बातों का पूरा ध्यान रखा है. स्क्रीन प्ले बहुत रोचक है.फिल्म शुरुआत से लेकर आखिर तक दर्शकों को बांधे रखती है.

अभिनय – धोनी का रोल सुशांत सिंह राजपूत ने बखूबी निभाया. दिशा पटानी और कियारा अडवाणी ने भी अच्छी एक्टिंग की है. अनुपम खेर और भूमिका चावला ने अच्छी एक्टिंग की है.

क्यों देखें – धोनी के फैन अगर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानना चाहते हैं, तो यह फिल्म जरुर देखें. सुशांत सिंह राजपूत के लिए भी यह देख सकते हैं.

क्यों न देखें – क्रिकेट और बायोपिक देखने का शौक न हो तो फिल्म देखने न जाएं.

म्यूजिक – सभी गाने और बैकग्राउंड स्कोर अच्छा है. गाने फिल्म की कहानी को एक साथ बढ़ाते है.

LIVE TV