एमएनएनआईटी में पुरा छात्रों का हुआ महाकुंभ, 50 साल पुराने उत्तीर्ण छात्रों का हुआ सम्मान

REPORT-SYED RAZA/PRAYAGRAJ

प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में पुरा छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया । दो दिन तक चलने वाले इस आयोजन में देश के साथ साथ दुनिया भर से बड़ी संख्या में पुरा  छात्रों ने हिस्सा लिया। इस समारोह की खास बात यह है की जिन छात्रों ने 50 साल पहले इस संस्थान से उत्तीर्ण हुए है उनको भी बुलाया गया है।

एमएनएनआईटी में पुरा छात्रों का हुआ महाकुंभ

इस कार्यक्रम में 1969 के गोल्डन जुबली बैच, 1984 के कोरल सालगिरह बैच और 1994 सिल्वर जुबली बैच को सम्मानित किया गया। इस समारोह में ऑस्ट्रेलिया, यूरोप , कनाडा से भी  पुरा छात्र उपस्थित रहे ।

तकरीबन 400 से अधिक देश दुनिया से पुरा छात्र इकठ्ठा हुए। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो राजीव त्रिपाठी ने पुरा छात्रों का स्वागत किया और उन सबको मोमेंटो देकर सम्मान भी किया।

कॉलेज परिसर में एक सिग्नेचर बोर्ड भी लगाया गया जहाँ पूरा छात्रों ने अपने हस्ताक्षर किया। निदेशक राजीव त्रिपाठी ने कहा कि आज बेहद खास दिन है संस्थान के लिए क्योंकि इतने पुराने छात्रों का इकठा होना एक अलग सा अनोखा एहसास हो रहा है।

जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, विरोध करने पर महिला की पीट-पीटकर हत्या

एमएनएनआईटी पिछले 68 सालों से उच्च गुडवत्ता वाली तकनीकी शिक्षा प्रदान कर रहा है और अभी तक पुरा छात्रो की संख्या 30 हज़ार से अधिक है। यह कार्यक्रम पुराछात्रो, शिक्षकों और वर्तमान छात्रों का संगम है, जहा हर कोई अपने अनुभव साझा करता है और संस्थान के विकास और सभी के पारस्परिक लाभ के बारे में विचार कर चर्चा करता है।

LIVE TV