
मुंबई, 09 जनवरी 2019: फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर सिल्वर स्क्रीन पर वरुण धवन के साथ नजर आ सकती हैं। बॉलीवुड निर्देशक रेमो डिसूजा एबीसीडी-3 बनाने जा रहे हैं।
पहले इस फिल्म के लिये वरुण के अपोजिट कैटरीना कैफ का चयन किया गया था लेकिन उनके फिल्म से वॉकआउट होने के बाद चर्चा हो रही थी कि नोरा फतेही अब कैटरीना की जगह ले सकती हैं।
हालांकि इस बारे में कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया।
बता दें कि अब इस फिल्म से श्रद्धा कपूर का नाम जुड़ने लगा है।
मैं ‘गली बॉय’ में काम करने के लिए ही पैदा हुआ हूं : रणवीर सिंह
ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके यह भी साफ कर दिया है कि वरुण और श्रद्धा की जोड़ी फिल्म में होना तय है।
फिल्म की पिछली कड़ी एबीसीडी-2 में फैन्स वरुण और श्रद्धा कपूर की जोड़ी पर्दे पर देख चुके हैं।
दोनों को फैन्स ने पसंद किया था और उनके डांस यूट्यूब पर खूब वायरल हुए थे।