हरदोई में अवैध शस्त्र बनाने की सूचना पर दबिश देने गई पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल

Report-आदर्श त्रिपाठी/Hardoi  

यूपी में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत अवैध असलहे बनाए जाने की सूचना पर स्वाट टीम और पुलिस ने छापेमारी की पुलिस की छापेमारी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.

पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया तलाशी के दौरान पुलिस ने दो बंदूक और तीन तमंचे बरामद किए हैं. वहीं पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

हरदोई में अवैध शस्त्र बनाने की सूचना पर दबिश देने गई पुलिस पर बदमाशों ने की फायरिंग, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस और स्वाट टीम को थाना अरवल इलाके के दहेलिया गांव में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली थी.

जिसके बाद इलाकाई पुलिस और स्वाट टीम ने दल बल के साथ छापेमारी की पुलिस की छापेमारी के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालकों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की पुलिस की फायरिंग में दहेलिया गांव का रहने वाला शस्त्र फैक्ट्री संचालक शमीम गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसका साथी सज्जू पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में सफल रहा.

नेटफ्लिक्स की आने वाली सीरीज में बेहद किलर अंदाज में नजर आयेंगी जैकलीन फर्नांडिज

पुलिस ने घायल बदमाश के घर की तलाशी के दौरान दो बंदूक और तीन तमंचे बरामद किए हैं वहीं घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

पुलिस के मुताबिक यह बदमाश अवैध फैक्ट्री संचालित करते थे जिनकी बिक्री आसपास के इलाकों में की जाती थी इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

LIVE TV