एनसीईआरटी में कम्प्यूटर टाइपिस्ट पदों पर वेकेंसी, आप भी करें आवेदन

एनसीईआरटीनई दिल्ली। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने अस्‍थायी आधार पर 20 कम्‍प्‍यूटर टाइपिस्‍ट पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 13 जून 2017 को स्किल टेस्‍ट में शामिल हो सकते है। एनसीईआरटी भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद – कंप्यूटर टाइपिस्‍ट।

योग्‍यता – 12वीं पास।

स्थान – दिल्ली।एनसीईआरटी भर्ती,एनसीईआरटी

यह भी पढ़ें : बिहार बोर्ड : नहीं मिल रहा है 12वीं का आर्ट्स टॉपर गणेश

स्किल टेस्‍ट – 13 जून 2017

आयु सीमा – अधिकतम 30 वर्ष।

आधिकारिक वेबसाइट – http://www.ncert.nic.in/

कुल पद – 20 पद

पद का नाम – कंप्यूटर टाइपिस्‍ट।

योग्‍यता कंप्यूटर अनुप्रयोग के ज्ञान और टाइपिंग (द्विभाषी) और टाइपिंग स्पीड के ज्ञान के साथ 12 वीं पास या समकक्ष परीक्षा। अंग्रेजी में 35 शब्‍द प्रति मिनट और 30 शब्‍द प्रति मिनट कंप्यूटर पर हिंदी में प्रत्येक शब्द के लिए 5 कुंजी अवसाद के औसत पर 10500 केडीपीएच / 9000 केडीडीएचएच के अनुरूप है।

यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट ऑफ में भर्ती, स्टेनो टाइपिस्‍ट और जूनियर असिस्‍टेंट पदों पर भारी वेकेंसी

वेतन शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के नेशनल काउंसिल के अनुसार उम्मीदवारों को अच्छा वेतन मिलेगा।

चयन प्रक्रिया स्किल टेस्‍ट।

स्किल टेस्‍ट का स्थान एनआईई ऑडिटोरियम, एनसीईआरटी, श्री अरबिंदो मार्ग, नई दिल्ली -110016

नोट यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्‍यान से पढ़ना चाहिए।

आवेदन ऐसे करें उम्‍मीदवार अपने आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी के साथ 13 जून 2017 को स्किल टेस्‍ट में शामिल हो सकते है।

भर्ती नोटिफिकेशन और आवेदन फार्म के लिए यहां क्लिक करें।

LIVE TV