बिहार बोर्ड : नहीं मिल रहा है 12वीं का आर्ट्स टॉपर गणेश

बिहार बोर्डलखनऊ। बिहार बोर्ड में इंटर परीक्षा के आर्ट्स के टॉपर गणेश कुमार का कोई अता पता नहीं है। झारखंड के गिरिडीह के सरिया से समस्तीपुर पहुंचकर टॉपर बना गणेश ठाकुर न तो सरिया में है और न ही समस्तीपुर में। प्राचार्य अभितेंद्र कुमार का कहना है कि मैं भी विद्यालय के टॉपर छात्र को ढूंढ रहा हूं।

गणेश ने समस्तीपुर के रामनंदन सिंह जगदीप नारायण उच्च माध्यमिक स्कूल से फॉर्म भरा था। उसके प्राचार्य अभितेंद्र कुमार भी गणेश को ढूंढ़ने में लगे हैं।

प्रिंसिपल अभितेंद्र कुमार ने कहा कि गणेश कुमार का कोई कांटैक्ट नंबर नहीं है। और उसने फॉर्म भरते वक्त सिर्फ स्थायी गिरिडीह पता दिया है। मैंने अपने आदमी को उसके घर गिरिडीह भेजा है। पता चलने पर आपको को इस संबंध में जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : किसान कर्ज माफ़ी में योगी से हुई बड़ी चूक, मोदी पर छोड़ा आखिरी निर्णय

अभितेंद्र का कहना है कि उसके स्कूल से इस साल साइंस, इंटर और कॉमर्स में कुल 648 छात्र एपीयर हुए है जिनमें से 162 पास हुए हैं। उनका दावा है कि स्कूल में रेगुलर पढ़ाई होती है और गणेश भी पढ़ाई करने के लिए विद्यालय आता था। यह कॉलेज समस्तीपुर से 9 से 10 किमी दूर है और इसमें प्रिंसिपल के मुताबिक़ कुल 18 शिक्षक और 14 कमरे (कुछ निर्माणाधीन) हैं।

उधर,बोर्ड के अघ्यक्ष आनंद किशोर पहले ही कह चुके हैं कि उनके किसी टॉपर पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है। गणेश काबिल है लिहाजा उसपर सवाल नहीं उठाया जा सकता है।

LIVE TV