आज एनडीए की बैठक में जोर पर रहेगी सियासी हलचल, चुना जाएगा संसदीय दल का नेता

17वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में मतदाताओं ने प्रचंड बहुमत के साथ देश की बागडोर फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंप दी। भाजपा ने इस बार 2014 से भी बड़ी और ऐतिहासिक जीत दर्ज की। अब देश की नजर शपथग्रहण से लेकर ‘मोदी 2.0’ के कैबिनेट गठन पर है। यहां आपको आज दिनभर की सियासी हलचल का अपडेट मिलेगा।

एनडीए

भाजपा को मिली बड़ी कामयाबी में उसके सहयोगी दलों की भी भूमिका रही। आज दिल्ली में एनडीए दलों की बैठक होगी। इस बैठक में संसदीय दल का नेता चुना जाएगा, हालांकि पहले से ही नरेंद्र मोदी को चुना जाना तय है। बिहार के मुखिया नीतीश कुमार, लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे समेत कई बड़े नेता इस बैठक के लिए दिल्ली पहुंचेंगे।

मोदी की आंधी में उड़ गया सपा का किला, सिर्फ दो ही सीटें जीत पाए अखिलेश

सीडब्ल्यूसी की बैठक में होगी हार की समीक्षा
दिल्ली में आज कांग्रेस कार्यसमिति की भी बैठक होगी। इस बैठक में लोकसभा चुनाव में हुए खराब प्रदर्शन की समीक्षा होगी। नतीजे वाले दिन से ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की चर्चा हो रही है, हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ऐसी खबरों का खंडन किया था।

LIVE TV