एनकॉउंटर के डर से बदमाश ने किया बुलंदशहर थाने में सरेंडर, तमंचे के साथ नकदी बरामद
REPORT-कपिल सिंह / बुलंदशहर
यूपी के सोगी राज में बुलंदशहर में लगातार ही रहे एनकॉउंटरो से अब बदमाशों को पुलिस का ख़ौफ़ सताने लगा है। आज बुलन्दशहर के थाना पहासू में लूट की 3 वारदातों में वांछित चल रहे बदमाश सुन्दर ने खुद वैगनआर गाड़ी के साथ पहुचकर थाने में सरेण्डर कर दिया।
सुन्दर पर विभिन्न थानों में 11 संगीन मामले दर्ज है। पुलिस को सुन्दर ने एक तमंचा, एक पुरानी टूट के 23500 रुपये की नगदी व लूट में प्रयुक्त की जाने वाली वैगनआर का थाने जाकर पुलिस को सोपी।
सीने पर सरेण्डर का कागज लगाकर पहासु थाने में घुस रहा ये है पहासू का कुख्यात लूटेरा सुन्दर। जिस पर लिखा था कि मेरा नाम सुंदर है मै थाने में सरेण्डर करने आया हूँ ,मुझे गिरफ्तार कर लो, मैं भविष्य में कोई अपराध नहीं करूंगा।
लूटेरे सुन्दर को इस तरह थाने में घुसते ही पहासु पुलिस ने घेर लिया और फिर लूटेरे ने अपनी आंटी में लगे इस तमंचे और जिंदा कारतूस सदा लूटने बचे हुए ₹23500 की नकदी पुलिस को सौंप दी पुलिस की मानें तो लुटेरे ने लूट में प्रयुक्त की जाने वाली वैगन आर कार को भी पहासू पुलिस को सौंप दिया।
कैंसर बाँट रहीं चमकीली सब्जियां, फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने बुलंदशहर में कसा शिकंजा
पुलिस की गिरफ्त में इस लुटेरी की माने तो योगीराज में धड़ाधड़ हो रहे एनकाउंटर से दहशत जदा हो इस ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने में ही अपनी भलाई समझी।
पुलिस की मानें तो लुटेरे सुंदर पर 11 मामले दर्ज हैं और तीन मामलों में सुंदर वांछित चल रहा था पुलिस को सुंदर की सरगर्मी से तलाश थी अब थाने में सरेंडर करने वाले लुटेरों को पुलिस जेल भेज रही है ।