एनआरसी और सीएए के खिलाफ प्रयागराज में बीते 18 दिनों से महिलाओं का धरना प्रदर्शन जारी

REPORT:-SYED/PRAYAG RAJ

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ महिलाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है प्रयागराज में बीते 18 दिनों से महिलाएं एनआरसी और सीएए के खिलाफ प्रयागराज के रोशन बाग इलाके के मनसूर अली पार्क में धरना प्रदर्शन कर रही हैं। सीएए के विरोध और एनआरसी न लागू किये जाने की मांग को लेकर प्रयागराज के मंसूर अली पार्क में अनिश्चित कालीन धरने पर बैठी मुस्लिम महिलाओं का प्रदर्शन लगातार जारी है। महिलाओ नेे सरकार से अपील की है कि इस एक्ट को जल्द से जल्द वापस ले।

CAA, NRC

प्रदर्शन कारी मुस्लिम महिलाओं को समर्थन देने वालो का भी धरना स्थल पर तांता लगा हुआ है । पूरे आंदोलन की खास बात यह है कि  तमाम राजनैतिक दलों ,संगठनों के नेता और कार्यकर्ता तो इस आंदोलन को समर्थन दे ही रहे है बड़ी संख्या में पढ़ने वाली छात्राएं भी जाति धर्म से ऊपर उठ कर इन मुस्लिम महिलाओं के आंदोलन को न सिर्फ अपना समर्थन दे रही हैं बल्कि अपने तर्कों के जरिये सीधे सरकार पर हमला भी बोल रही है।

धरने पर पहुंचे सांसद एसटी हसन और जावेद अली, महिलाओं का धरना पांचवें दिन भी जारी

छात्राओं का साफ कहना है कि सरकार मुद्दों से लोगो को कब तक भटकाती रहेगी । आंदोलन में शामिल छात्राओ और महिलाओं का कहना है कि आज सवाल देश की अखंडता का है । सीएए जैसे काले कानून सिर्फ और सिर्फ चंद वोटों की राजनीति के लिए लाए जा रहे है।

अगर सरकार इसे वापस नही लेती तो देश का बच्चा बच्चा देश की एकता और भाईचारे को जीवंत रखने के लिए लड़ाई लड़ेगा । 18 दिन से चले आ रहे इस धरना प्रदर्शन का जायज़ा लिया और धरने का निर्त्तित्व संभाल रही सारा अहमद से बात की हमारे संवाददाता सैय्यद आकिब रज़ा ने..

LIVE TV