अमरोहा में एनआईए और एटीएस की कार्रवाई जारी

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आतंकरोधी अभियान के तहत एनआईए और एटीएस की संयुक्त छापेमारी बुधवार को भी जारी रही। टीम ने अमरोहा के मोहल्ला कैलसा बाईपास स्थित एक कबाड़ी के गोदाम में छापा मारा। पूछताछ के लिए यहां से दो कबाड़ियों को हिरासत में लिया गया। इस दौरान टीम करीब 3 घंटे तक वहीं जमी रही।

एनआईए और एटीएस

इससे पहले कल अमरोहा से पकड़े गए संदिग्ध आतंकियों की निशानदेही पर अमरोहा और दिल्ली के पांच स्थानों पर एनआईए और एटीएस की संयुक्त टीमों ने फिर छापे मारे। नए साल के पहले दिन का सूरज उगने के साथ ही ये टीमें अपनी कार्रवाई में जुट गईं।

दिल्ली-एनसीआर में कोहरे के बाद 12 ट्रेनें रद्द

छापे की कार्रवाई रुक-रुककर मंगलवार देर शाम तक जारी रही। रात में पुलिस ने किराने की दुकान चलाने वाले दो भाइयों को हिरासत में लिया था। इन पर गंधक और पोटाश बचने का आरोप है। इनमें से एक भाई अयूब को एनआईए ने पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया है। दो अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। लगभग पौने ग्यारह बजे एनआईए की टीम दिल्ली निकल चुकी थी।

रिमांड पर लिए गए एक आरोपी सईद को लेकर मंगलवार की सुबह संयुक्त टीम नौगांवां सादात थाना क्षेत्र में स्थित सईद के गांव सैदपुर इम्मा पहुंचीं। पहले सईद के घर से कथित रूप से आरडीएक्स में मिलाए जाने के लिए गंधक की पिसाई में इस्तेमाल सिल-बट्टा, परात और अन्य सामग्री जब्त की थी।

 

LIVE TV