दिल्ली-एनसीआर में कोहरे के बाद 12 ट्रेनें रद्द

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में बुधवार सुबह से कोहरा छाया रहा। इसका असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भी पड़ रहा। दिल्ली पहुंचने वाली 12 से ज्यादातर ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं, कुछ ट्रेनों का समय बदला गया है और कुछ को तो कैंसिल कर दिया गया है। बता दें कि भारतीय रेलवे पहले ही कोहरे के मद्देनजर 22 ट्रेनों को दो महीने के लिए रद्द कर चुका है।
दिल्ली-एनसीआर

देर रात और तड़के कोहरा पड़ने का असर दिल्ली-हावड़ा रूट की ट्रेनों पर होने लगा। सिर्फ रेल यातायात ही नहीं सड़क व हवाई यातायात भी कोहरे से प्रभावित है। दिल्ली पहुंचने वाली 12 से ज्यादातर ट्रेनें देरी से चल रही हैं। कुछ ट्रेनों का समय बदला गया है और कुछ को तो रद्द कर दिया गया है।

मालूम हो कि भारतीय रेल कोहरे के चलते पहले ही 22 ट्रेनें रद्द कर चुका है। गौरतलब है कि मंगलवार को दिल्ली रूट की ट्रेनों के लेट होने से 1400 से अधिक यात्रियों ने टिकट निरस्त कराए हैं और 190 यात्रियों ने कनेक्टिंग ट्रेन होने की वजह से दूसरी ट्रेनों से सफर किया।

ऐसे जान सकते हैं कितनी लेट है ट्रेन

बीते कई दिनों से शीत लहर व पाले का प्रकोप झेल रहे दिल्ली वालों के लिए इस साल की शुरुआत काफी अच्छी रही है। जहां साल का पहला दिन काफी सुहावना रहा वहीं दूसरे दिन में भी सुबह कोहरे के बाद दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिली है। मंगलवार और बुधवार दोनों ही दिन खिली तेज धूप ने ठिठुरन से काफी राहत दिलाई।

दिल्ली-कटिहार हमसफर एक्सप्रेस चार घंटे, चित्रकूट-कानपुर सेंट्रल इंटरसिटी चार घंटे, आनंद विहार-सतरंगाची एक्सप्रेस पांच घंटे, दिल्ली-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस तीन घंटे, कानपुर शताब्दी पौने एक घंटे लेट दिल्ली पहुंची।

लखनऊ स्वर्ण शताब्दी 40 मिनट लेट कानपुर सेंट्रल आई। इसके अलावा कालका, मूरी, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस समेत लंबी दूरी की ट्रेनें तीन से चार घंटे तक लेट रहीं।

फिल्मकार डेविड धवन ने कादर खान को कहा सिनेमा की रीढ़

ऐसे जान सकते हैं कितनी लेट है ट्रेन

  • अपनी ट्रेनों का स्टेटस देखकर ही यात्री ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंचें। रेलवे की ऑनलाइन और मैसेज सुविधा से आप अपने मोबाइल पर ट्रेनों की स्थिति जान सकते हैं।
  • 139 नंबर पर कॉल करके या ट्रेन नंबर लिख कर 139 और 9004470700 पर एसएमएस भेज सकते हैं। 180026641332 पर कॉल कर सकते हैं।
  • भारतीय रेलवे की वेबसाइट www.irctc.co.in पर भी ‘स्पॉट योर ट्रेन’ के ऑप्शन पर ट्रेन नंबर डालकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। प्ले स्टोर पर इंडियन रेलवे के ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
LIVE TV