एनआईईएलआईटी में साइंटिस्‍ट एवं साइंटिफिक/ टेक्निकल असिस्‍टेंट की वेकेंसी

एनआईईएलआईटीनई दिल्ली। नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्‍नोलॉजी (एनआईईएलआईटी), चंडीगढ़ ने 340 साइंटिस्‍ट एवं साइंटिफिक/ टेक्निकल असिस्‍टेंट पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 28 जुलाई से 22 सिंतबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। एनआईईएलआईटी भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद साइंटिस्‍ट एवं साइंटिफिक/ टेक्निकल असिस्‍टेंट।

योग्‍यता बीटेक/ स्नातकोत्तर डिग्री।

स्थान ऑल इंडिया।एनआईईएलआईटी भर्ती,एनआईईएलआईटी

अंतिम तिथि 22 सिंतबर 2017

आयु सीमा अधिकतम 30 वर्ष।

तीस सितंबर तक मिलेंगे अभ्यर्थियों को टीईटी के फॉर्म

आधिकारिक वेबसाइट http://apply-delhi.nielit.gov.in

एनआईईएलआईटी भर्ती 340 साइंटिस्‍ट एवं साइंटिफिक/ टेक्निकल असिस्‍टेंट वेकेंसी

कुल पद 340 पद

पद का नाम

1- साइंटिस्‍ट -‘बी ‘- 81 पद

2- साइंटिफिक/ टेक्निकल असिस्‍टेंट ‘ए’ – 259 पद

शैक्षणिक योग्यता

साइंटिस्‍ट के लिए – बीई / बीटेक कम्प्यूटर साइंस या कम्प्यूटर इंजीनियरिंग / सूचना प्रौद्योगिकी / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार या एमएससी (भौतिकी) अनुभव प्रासंगिक या एमएससी के एक वर्ष के साथ। (इलेक्ट्रॉनिक्स / एप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स) अनुभव प्रासंगिक के एक वर्ष के साथ।

वेतन 56,100-17,7500 रुपये प्रति माह।

साइंटिफिक/ टेक्निकल असिस्‍टेंट के लिए – एमएससी/ एमएस/ एमसीए/ बीई/ बीटेक प्रासंगिक विषय में।

वेतन 35,400-11,2400 रुपये प्रति माह।

गुजरात पीएससी में 73 असिस्‍टेंट इंजीनियर (सिविल) पदों पर भर्ती शुरू

आवेदन शुल्क उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड के माध्यम से 800 रुपये का भुगतान करना है। एससी / एसटी / विकलांग / महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

चयन प्रक्रिया चयन लिखित टेस्ट और इंटरव्‍यू पर किया जाएगा।

नोट यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्‍यान से पढ़ना चाहिए।

आवेदन ऐसे करें उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 28 से जुलाई 22 सिंतबर 2017 तक http://nielit.gov.in or http://apply-delhi.nielit.gov.in वेबसाइट के माध्यम से 05 :30 तक कर सकते हैं उसके बाद वेबसाइट का लिंक डिसेबल हो जाएगा।

याद रखने योग्‍य महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू – 28 जुलाई 2017

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 22 सिंतबर 2017

भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।

LIVE TV