गुजरात पीएससी में 73 असिस्‍टेंट इंजीनियर (सिविल) पदों पर भर्ती शुरू

 

गुजरात लोक सेवा आयोगनई दिल्ली। गुजरात लोक सेवा आयोग (जीपीएससी) ने नर्मदा, जल संसाधन, जल आपूर्ति और कल्पसार विभाग के अंतर्गत 73 असिस्‍टेंट इंजीनियर (सिविल), कक्षा–द्वितिय, (स्‍पेशल ड्राइव) पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्‍य उम्‍मीदवार 15 सितंबर 2017 से 03 अक्‍टूबर 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। गुजरात पीएससी भर्ती में उम्मीदवार आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क व अन्य की जानकारी के लिए नीचे प्रारूप देख सकते हैं।

पद असिस्‍टेंट इंजीनियर (सिविल)।

योग्‍यता इंजीनियरिंग में डिग्री।

स्थान गुजरात। गुजरात पीएससी भर्ती,गुजरात पीएससी

एसएसबी में 154 असिस्‍टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती शुरू, आप भी करें आवेदन

अंतिम तिथि 03 अक्टूबर 2017

आयु सीमा अधिकतम 35 वर्ष।

नोटिफिकेशन संख्या 40/ 2017-18

आधिकारिक वेबसाइट http://gpsc-ojas.guj.nic.in

कुल पद 73 पद

पद का नाम असिस्‍टेंट इंजीनियर (सिविल)।

योग्‍यता भारत में केन्द्रीय या राज्य अधिनियम के तहत या उसके अधीन स्थापित किसी विश्वविद्यालय या संस्थान से प्राप्त इंजीनियरिंग (सिविल) में डिग्री।

वेतन 44900-142400 रुपये मैट्रिक्स स्तर -8 का भुगतान।

चयन प्रक्रिया चयन शारीरिक परीक्षण और इंटरव्‍यू पर आधारित होगा।

नोट यदि आप चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी प्राप्‍त करना चाहते है तो आपको नोटिफिकेशन में ध्‍यान से पढ़ना चाहिए।

आवेदन ऐसे करें उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 15 सितंबर 2017 से 03 अक्टूबर 2017 13.00 बजे तक वेबसाइट http://gpsc-ojas.guj.nic.in वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं, इसके बाद वेबसाइट का लिंक डिसेबल हो जाएगा।

आईबीपीएस क्लर्क 2017 भर्ती : 7800 क्लर्क नौकरियों के लिए करें आवेदन

याद रखने योग्‍य महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि शुरू – 15 सितंबर 2017

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 03 अक्टूबर 2017

पीटी के लिए अंतरिम तिथि – 07 जनवरी 2018

भर्ती नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें।

ऑनलाइन आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।

LIVE TV