एटीएस मुख्यालय में कमांडो ने खुद को गोली से उड़ाया, सनसनी

रिपोर्टर — शिवा शर्मा

लखनऊ- लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित एटीएस मुख्यालय में उस वक्त सनसनी फ़ैल गई जब एक कमांडो ने अपनी ही लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे सुसाइड की वजह अभी साफ़ नहीं हो पाई है। एटीएस मुख्यालय में हुई इस घटना से सभी हैरान हैं। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पिस्टल को जाँच के लिए फारेंसिक टीम के हवाले किया गया है।

गोरखपुर के थाना क्षेत्र गगहा के ग्राम चिउठहा निवासी 40 वर्षीय बृजेश कुमार यादव वर्ष 2006 बैच के आरक्षी थे और लखनऊ के थाना सरोजनीनगर अमौसी स्थित एटीएस मुख्यालय के हॉस्टल में रह रहे थे। आरक्षी बृजेश कुमार ने देर रात सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। मौके से कोई सुसाइड नोट ना मिलने से मौत की वजह अभी साफ़ नही हो पाई है .. घटना की सूचना पर मौके पर एटीएस के कई अधिकारी, पुलिस और डाग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयाँन के आधार पर जाँच का हवाला दे रही है।

ब्रजेश को मंगलवार सुबह ही गोरखपुर अपने घर जाना था। रात में माता पिता और पत्नी से फोन पर बात भी की। लेकिन अचानक सुबह जब से बृजेश कमरे से बाहर नही आया तो साथी कमांडो बृजेश के कमरे में पहुचे तो हैरान रह गए। बृजेश का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था और करीब में पिस्टल भी पड़ी हुई थी । सुचना पर गोरखपुर से मृतक के पिता व् एनी रिश्तेदार भी राजधानी पहुचे। जहा पोस्टमार्टम गृह पर परिजन सहित तमाम एटीएस कर्मियों और साथी पुलिस कर्मियों का जमावड़ा लगा हुआ है। मृतक के साले रणविजय का कहना है की बृजेश अपनी लाइफ से बहुत खुश थे और छुट्टियों पर घर आने वाले थे। ऐसे में सुसाइड आखिर क्यों की।

प्रेम-प्रसंगः युवक के चेहरे पर कुल्हाड़ी से वार कर निर्मम हत्या

बहरहाल अब ये तो तभी साफ़ हो पाएंगा की आखिर बृजेश ने अपनी जान क्यों दी। जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों सहित एटीएस कर्मियों के बयाँ सामने आयेंगे। लेकिन इससे पहले भी एटीएस एएसपी रहे राजेश साहनी की भी इसी तरह मौत हुई थी .. जिसकी जाँच अभी भी जारी है। आखिर सवाल उठता है की आखिर एटीएस मुख्यालय में क्यों लोग अपनी जान दे रहे है … तो वही मृतक के एक 5 साल की बेटी भी है जो इस घटना से अभी भी अनजान है।

LIVE TV