बढ़ गई एटीएम और खाते से निकासी की सीमा, 4500 की जगह निकालिए 10000 रूपए
नई दिल्ली| भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सोमवार को एटीएम से रोजाना निकासी की सीमा को 4,500 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दिया है, साथ ही चालू खाता से निकासी की साप्ताहिक सीमा को 50,000 रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी है। आरबीआई ने सोमवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।
इससे पहले वैश्विक क्रेडिट एजेंसी मूडीज इंवेस्टर सर्विस और उसकी भारतीय संबद्ध एजेंसी आईसीआरए ने सोमवार को कहा कि भारत साल 2017 में दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा। साथ ही सरकार 31 मार्च को खत्म हो रहे वर्तमान वित्त वर्ष में अपने वित्तीय लक्ष्य जीडीपी के 3.5 फीसदी को हासिल कर लेगी।
सोमवार को जारी बयान में मूडीज ने कहा कि भारत 2017 में दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक रहेगा। हालांकि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) साल की दूसरी छमाही में नोटबंदी के कारण थोड़ा कमजोर पड़ा है।
आईसीआरए का अनुमान है कि 2017 में देश की विकास दर अच्छी रहेगी, जबकि 2016 में 6.6 फीसदी से सात फीसदी रहेगी, जिसकी रफ्तार 2017 की दूसरी छमाही में जोर पकड़ेगी।