एटा-कासगंज रेल लाइन का होगा विस्तार, रेलमंत्री ने दी स्वीकृति

एटा और कासगंजएटा। एटा रेल विस्तार को लेकर किए गए प्रयास अब रंग लाने लगे हैं। रेल मंत्रालय ने एटा और कासगंज के बीच 29 किमी रेल लाइन बिछाने की स्वीकृति पहले ही प्रदान कर दी थी। अब रेलमंत्री ने इसके लिए 276.9 करोड़ की धनराशि को भी स्वीकृति देते हुए रेल लाइन विस्तार की आस को और मजबूत कर दिया है। 

मुख्य परिचालन प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर संजीव सेठ ने बताया कि एटा से कासगंज के बीच 29 किमी रेल लाइन बिछाए जाने से वर्ष 2017-18 के बजट में द्वितीय क्रमांक पर वकिर्ंग इनक्लूड 276.9 करोड़ की धनराशि से रेल लाइन बनाया जाएगा। उनके द्वारा जारी किए गए संदेश पत्र के बाद लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

उनका कहना था कि पिछले तीन वर्षों से एटा से कासगंज रेल लाइन जोड़ने को लेकर काफी प्रयास किए। इसी का नतीजा है कि रेल मंत्रालय से एटा रेल लाइन के लिए मंजूरी मिल सकी है। हालांकि पूर्व में तमाम संगठन भी रेल लाइन विस्तार की आस में जुटे रहे।

LIVE TV