एच.डी देवगौड़ा ने भेजी PM मोदी को चिट्ठी, क्या सरकार लगाएगी जनता को मुफ्त वैक्सीन?

कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण देश में कोहराम मचा हुआ है। चारों ओर मौत के आकंड़ों से हाहाकार मचता जा रहा है। महामारी से दिन पर दिन देश के हालात बद से बत्तर होते जा रहे हैं। वहीं महामारी के खिलाफ देश में टीकाकरण अभियान भी तेजी से चल रहा है। वहीं अब विपक्षी दलों का सरकार से सीधा सवाल यह है कि उसे देश हित के लिए वैक्सीन मुफ्त उपलब्ध करानी चाहिए ताकि सभी को आसानी से वैक्सीन लग सके। आपको बता दें कि बीते दिनों मुफ्त में वैक्सीन देने को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सरकार से अपील की थी।

इसी कड़ी में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी देवगौड़ा ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा। अपने पत्र में देवगौड़ा ने अपील करते हुए पीएम मोदी से कहा कि देश में इस समय कोरोना वायरस की खतरनाक लहर दौड़ रही है और कब्रिस्तान के बाहर लंबी लाइनों में लोग खड़े दिखाई दे रहे हैं। जिसके मद्देनजर देश में मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाई जानी चाहिए ताकि कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके। उन्होंने अपनी बात के अंत में यह भी कहा कि वैक्सीन को मुफ्त करने से देश का हर नागरिक बड़ा आसानी से टीकाकरण अभियान से जुडज़ सकेगा जिससे देश जल्द ही कोरोना से मुक्त हो सकता है।

LIVE TV