बाजार में आया एचआईवी की रोकथाम में कारगर ‘टैबलेट’

एचआईवी के इलाजमुंबई| फार्मा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ल्यूपिन ने अमेरीकी बाजारों में मंगलवार को एचआईवी के इलाज के लिए जेनेरिक एबाकेवियर और लामीवूडाइन टैबलेट को उतारा।

एचआईवी के इलाज

बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) में दाखिल एक नियामकीय रपट में कंपनी ने कहा कि उसने जेनेरिक एबाकेवियर और लामीवूडाइन टैबलेट को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) की मंजूरी के बाद बाजार में उतारा है।

कंपनी ने बताया कि अमेरिका में एचआईवी के इलाज के लिए काम आनेवाली दवा एपिजम टैबलेट की 38.81 करोड़ डॉलर की बिक्री होती है।

LIVE TV