एक ही स्थान पर नमाज और गोवर्धन पूजा, ओवैसी बोले- ये मुसलमानों के प्रति सीधी नफरत

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुग्राम के सेक्टर 12 में शुक्रवार को गोवर्धन पूजा किए जाने पर सरकार पर हमला बोला है। ये वहीं जगह हैं जहां पिछले कुछ दिनों से खुले में नमाज को लेकर विवाद चल रहा है। यहां जुमे की नमाज अदा की जाती है। वहीं, इस मामले पर अब राजनीति शुरू हो चुकी है। ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया इसे मुसलमानों के प्रति सीधी नफरत बताया है।

असदुद्दीन ओवैसी ने ट्विटर पर लिखा कि गुरुग्राम में शुक्रवार की नमाज का विरोध इस बात का सटीक उदाहरण है कि ये “प्रदर्शनकारी” कितने कट्टरपंथी हो गए हैं। यह मुसलमानों के प्रति सीधी नफरत है। हफ्ते में एक बार 15-20 मिनट के लिए जुमे की नमाज़ अदा करना किसी को कैसे आहत कर रहा है।

बता दें कि शुक्रवार को सेक्टर-12 के उसी पार्क में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें जुमे की नमाज अदा की जाती थी। इस दौरान सभी जगहों पर भारी पुलिस बल की तैनात रहा। इस पूजा में बीजेपी नेता कपिल मिश्रा भी शामिल हुए। उन्होंने मांग की सड़कें धार्मिक गतिविधियों के लिए नहीं होती हैं। वहीं, इससे पहले नमाज और पूजा को लेकर दोनों पक्षों के साथ पुलिस प्रशासन ने बैठक की। पूजा और नमाज के दौरान पुलिस भी काफी अलर्ट नजर आई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सबकुछ शांतिपूर्वक रहा। कहीं से भी किसी तरह की घटना सामने नहीं आई।

LIVE TV