अगर देखना है एक सींग वाला गैंडा, तो एक रात गुजारें…

एक सींग वाला गैंडादेश में कई ऐसी जगह हैं, जिनकी खूबसूरती का अंदाजा लगाना मुश्किल है. इस शानदार जगहों की लिस्ट में दुधवा टाइगर रिज़र्व का नाम भी शामिल हैं. टाइगर के साथ इस पार्क में एक सिंग वाला गैंडा भी पाया जाता है. असम के अलावा इस जगह ये एक सींग वाला गैंडा देखने को मिलता है. टाइगर के अलावा घडि़याल व डॉल्फिन भी मशहूर हैं.

दुधवा नेशनल पार्क उत्तर प्रदेश के खीरी जिले में पलिया तहसील में है. सबसे पास का हवाई अड्डा लखनऊ में है. इसके अलावा लखनऊ से सड़क के रास्ते लखीमपुर, मैलानी व पलिया होते हुए दुधवा की दूरी लगभग 220 किलोमीटर है. दुधवा के सबसे निकट का बड़ा रेलवे स्टेशन दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग पर शाहजहांपुर है. वहां से मैलानी होते हुए दुधवा महज 107 किलोमीटर है. कतर्निया घाट के लिए एक रास्ता दुधवा के बीच से भी होकर निकलता है.

एक सींग वाला गैंडा दिखेगा शेरों के बीच

टाइगर के साथ ही दुधवा की बड़ी खासियत इसका जंगल भी है. ये जंगल सरिस्का, कॉर्बेट, रणथंबौर या बांधवगढ़ के जंगलों से काफी अलग हैं.

दुधवा का जंगल इतना घना है कि जंगल में बने सफारी के रास्ते के जानवरों को ढूंढना मुश्किल होता है.

दुधवा टाइगर पार्क के दो हिस्से दुधवा रेंज और कतर्निया घाट रेंज हैं. दुधवा जाने वाले टूरिस्ट दुधवा रेंज तक ही सीमित रह जाते हैं.

कतर्निया घाट रेंज एक अछूते जंगल की तरह है. यहां से गिरवा और कौडियाला नदियां गुजरती. बाद में ये दोनों नदियां मिलकर घाघरा बन जाती हैं.

 

LIVE TV