एक वक़्त पर एक्टिंग और राजनीति में था बड़ा नाम, पर अब राजनीति से हैं गुमनाम ! जानें कौन हैं वो…..

लोकसभा चुनाव में इस बार कई सितारे अलग-अलग पार्टियों में शामिल हो रहे हैं, कैम्पेन कर रहे हैं और चुनाव लड़ रहे हैं. हाल ही में सनी देओल ने भी बीजेपी में एंट्री की. उन्हें बीजेपी ने गुरुदासपुर से टिकट भी दे दिया.

सिर्फ सनी देओल ही नहीं, फ़िल्मी दुनिया से सियासी मैदान में कई एक्टर्स अपनी किस्मत आजमाने आए. कइयों ने सफल चुनावी पारी भी खेली. कई एक्टर्स का आज भी राजनीति में बोलबाला है. जबकि एक्टर से नेता बने कई राजनीति में आज गुमनाम हैं.

सुनील दत्त (कांग्रेस), विनोद खन्ना (बीजेपी), राज बब्बर (सपा और अब कांग्रेस), हेमा मालिनी (बीजेपी), जया प्रदा (TDP, सपा और अब बीजेपी), जया बच्चन (सपा), शत्रुघ्न सिन्हा (बीजेपी अब कांग्रेस) राजनीति में सफल और सक्रिय एक्टर/नेता माने जाते हैं.

अमिताभ बच्चन और गोविंदा जैसे सुपरस्टार चकाचौंध के साथ राजनीति में आए. भारी मत से चुनाव भी जीता लेकिन बाद उन्हें राजनीति रास नहीं आई. बोफोर्स में नाम आने के बाद अमिताभ बच्चन ने लोकसभा सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया तो गोविंदा दोबारा राजनीति के लिए अनिच्छुक नजर आए.

आइए ऐसे ही कुछ और फिल्म और टीवी स्टार्स के बारे में जानते हैं जिनके आने पर खूब शोर मचा था लेकिन आज राजनीति में उनकी मौजूदगी नजर नहीं आती. लेकिन आज वे चुनाव में दूर दूर तक नजर नहीं आते. हम इस आर्टिकल में हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कलाकारों के बारे में बता रहे हैं. दक्षिण में कई सितारे सक्सेसफुल राजनीतिक पारियां खेलते रहे हैं. आइए बताते हैं ऐसे ही सितारों के बारे में…

महिला से अवैध संबंध में युवक की हुई संदिग्ध मौत, जांच जारी !

नितीश भारद्वाज को कृष्ण का रोल निभाने के लिए जाना जाता है. उन्होंने बीआर चोपड़ा की महाभारत में भगवान कृष्ण और विष्णु का रोल कर पॉपुलैरिटी हासिल की. नितीश ने टीवी पर सफल पारी खेलने के बाद राजनीति में भी एंट्री की. वे 1996 में सांसद भी बने. मगर 1999 के लोकसभा चुनाव में वे हार गए.

रामानंद सागर की रामायण में अरविंद त्रिवेदी ने रावण का किरदार निभाया था. रावण के रोल में अरविंद त्रिवेदी को मिली सक्सेस को राजनीतिक मंच पर जमकर भुनाया गया था. 1991 में अरविंद गुजरात के साबरगाठा जिले से सांसद बने थे.

रामानंद सागर की रामायण में सीता का रोल निभाकर चर्चा में आईं दीपिका चिखालिया को राजनीति में अपनी धार्मिक छवि का खूब फायदा मिला. दीपिका अपनी लोकप्रिया के बूते 1991 में BJP के टिकट पर गुजरात के बड़ौदा से सांसद बनीं.

गोविंदा ने 2004 में कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की थी. उन्होंने मुंबई से लोकसभा चुनाव जीता भी था. लेकिन 2008 में उन्होंने राजनीति को छोड़कर फिल्मी करियर पर फोकस करने की ठानी.

LIVE TV