एक मैकेनिक ने मारुती कार को लेम्बोर्गिनी में किया तब्दील, केवल इतने रूपए का आया खर्चा

‘भारतीय लोगों में टैलेंट कूट-कूटकर भरा है’, यह बात कहते हुए तो आपने अक्सर कई लोगों को सुना होगा। लेकिन अब आपको इस बात पर यकीन भी हो जाएगा। दरअसल, असम के एक व्यक्ति ने अपनी पुरानी मारुति स्विफ्ट को मॉडिफाई करके एक लेम्बोर्गिनी की तरह बना दिया है। व्यक्ति के टैलेंट और उसकी कार देखकर हजारों लोग दंग हो रहे हैं।

करीमगंज जिले के भांगा इलाके के एक मोटर मैकेनिक नुरुल हक ने अपनी पुरानी स्विफ्ट को इटैलियन लग्जरी कार लेम्बोर्गिनी में तब्दील कर दिया है, जिसमें 6 लाख रुपये से थोड़ा अधिक खर्चा आया है। एक इंटरव्यू में 31 वर्षीय नुरुल ने कहा, “इसे बनाने में लगभग आठ महीने लगे हैं।” नुरुल हक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी मॉडिफाई कार ‘लेम्बोर्गिनी’ की तस्वीरें और वीडियो साझा की हैं, जिसके बाद कार की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गईं। लोग नुरुल हक की कारीगरी और उसके टैलेंट के कायल हो रहे हैं और कार की जमकर तारीफें कर रहे हैं। ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ एक्शन फिल्मों के फैन नुरुल हक ने कहा कि उन्हें हमेशा से लेम्बोर्गिनी कार चलाना चाहते थे। जब कोरोनोवायरस लॉकडाउन के चलते उन्हें घर पर बैठना पड़ा तो उन्होंने अपनी पुरानी मारुति स्विफ्ट को मॉडिफाई कर समय बिताने का फैसला किया।

उन्होंने बताया कि, “पिछले आठ महीने से मैं अपने प्रोजेक्ट में लगा हुआ हूं। मेरे प्रोजेक्ट में कुल खर्च 6.2 लाख आया है।” नुरुल हक ने एक पुरानी स्विफ्ट खरीदी थी और उसकी बॉडी को हटा दिया था। फिर, उन्होंने YouTube वीडियो देखकर लेम्बोर्गिनी के पुर्जे बनाना शुरू किए थे। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं पता था कि यह एक महंगा सौदा होगा। इंजन और रॉ मटेरियल खरीदने से लेकर इसे अंतिम रूप देने तक, इसमें कुल खर्च लगभग 6,20,000 आया है।”

LIVE TV