एक महिला ने लड़कियों पर की अभद्र टिपण्णी कहा– “लड़कियां छोटे कपड़े पहने हैं रेप कर दो!”

सोशल मीडिया पर एक महिला पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कुछ लड़कियों के छोटे कपड़े को लेकर रेप करने संबंधी टिप्पणी की.शिवानी गुप्ता नाम की महिला ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें एक महिला के साथ कई महिलाओं की बहस को देखा जा सकता है.

शिवानी का आरोप है कि आरोपी अधेड़ उम्र की महिला ने उन्हें और उनके दोस्तों के छोटे कपड़ों को लेकर रेस्त्रां में सात लड़कों को संबोधित करते हुए रेप करने को कहा.

शिवानी ने आरोप लगाया कि महिला ने ऐसी टिप्पणी इसलिए की क्योंकि उन्हें लगता है, हम छोटे कपड़े पहनने पर इसी लायक होते हैं. उन्होंने कहा कि हमने महिला को माफी मांगने का मौका दिया, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया.

शॉपिंग मॉल में महिलाओं के एक समूह ने आरोपी महिला की काफी देर तक फजीहत की और उनसे बार-बार माफी मांगने को कहा. महिला को कहा गया कि अगर माफी नहीं मांगती हैं तो उनका वीडियो वायरल कर दिया जाएगा.

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो चुका है. हालांकि, शिवानी ने लिखा कि उनके वीडियो इंस्टाग्राम ने हटा दिया है. उन्होंने इसके बाद एक फोटो पोस्ट कर लिखा कि- महिलाओं को चुप करने का अच्छा तरीका है इंस्टाग्राम!

फेसबुक पर 24 घंटे में इस वीडियो को 19 हजार से अधिक बार शेयर किया गया है. जबकि 900 से अधिक लोगों ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी हैं.

क्लियर हुआ नाम : मोदी के सामने तेज बहादुर नहीं ये कैंडिडेट लड़ रहा है चुनाव, जानें कौन है वो धुरंधर…

करीब 10 मिनट के वीडियो में देर तक आरोपी महिला और दूसरे पक्ष की महिलाओं के बीच बहस होती है. आरोपी महिला को इसलिए डांटा जाता है कि क्या छोटे कपड़े पहनने से रेप होता है?

महिलाएं कहती हैं कि छोटी बच्चियों और 80 साल की महिला के साथ भी रेप किया जाता है. क्या उनके कपड़े की गलती होती है? महिला पर आरोप लगाया गया कि वे रेपिस्टों की मानसिकता को बढ़ावा दे रही हैं.

हालांकि, आखिर में आरोपी महिला खुद कैमरे के सामने अपील करती है कि पैरेंट्स को अपनी बेटियों पर कंट्रोल रखना और उन्हें बात करने की तमीज सिखानी चाहिए.

इस पर अन्य महिलाएं अधेड़ उम्र की महिला पर तंज करते हुए कहती हैं- आंटी, आपकी ड्रेस काफी टाइट हैं. बहस के दौरान दोनों पक्ष एक-दूसरे से कहते हैं कि वे पुलिस को बुलाने जा रही हैं.

सोशल मीडिया पर कई लोगों ने आरोपी महिला के कपड़ों पर भी सवाल उठाए हैं और कहा है, एक तरफ वे खुद ऐसे कपड़े पहनती हैं, दूसरी ओर लेक्चर देती हैं. एक शख्स ने लिखा कि मैं इस महिला के बच्चों की परवरिश को लेकर चिंतित हूं. उम्मीद है वे इस सोच के साथ बड़े नहीं होंगे. वहीं इस मामले पर आरोपी महिला का पक्ष अब तक सामने नहीं आया है.

 

LIVE TV