एक महिला ने किया अपने बॉस को ऐसा रिप्लाई कि गंवानी पड़ी नौकरी

चीन में मौजूद एक कंपनी द्वारा लिया गया फैसला सोशल मीडिया पर हर किसी के होश उड़ा रहा रहा है और महिला ने अपने बॉस को कुछ अलग अंदाज में ई-मेल का रिप्लाई दिया है, जिसके बाद उस महिला को नौकरी से भी निकाल दिया गया है.

message

चीन के हुनान के चांग्शा में एक बार बना हुआ है, जिसके मैनेजर को बार में नौकरी कर रही लड़की ने ओके लिखने के साथ-साथ इमोजी भी सेंड किया, जिसके बाद उस महिला को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है.

जब ईरान पर हमले की पूरी तैयारी हो चुकी थी, तो आखिरी समय पर ट्रंप ने क्यों बदल दिया फैसला?

कंपनी के नियमों की माने तो कर्मचारी को रोजर लिखकर पूरा मैसेज लिखना होता है, लेकिन महिला कर्मचारी ने ओके के साथ इमोजी सेंड की थी. कंपनी के नियम का पालन ना करने पर महिला को नौकरी से भी निकाल दिया गया है. इस मामले में महिला ने बताया कि बॉस ने मुझसे कहा कि आपको अगर किसी भी तरह का कोई मैसेज मिलता है तो आपको टेक्सट करना होता है ना कि कोई इमोजी आदि भेजना होता है और आपको कंपनी के नियमों के बारे में पता है कि नहीं. बाद में महिला को एचआर से मिलने के लिए कहा गया, जहां उनका हिसाब करके इस्तीफा उन्हें थमा दिया गया. आगे महिला कहती है कि वह यहां सालों से काम कर रही थी और ऐसी स्थिति में वो पहली बार फंसी है.

LIVE TV