एक बार फिर मानवता शर्मसार : मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर समझ कर भीड़ ने जमकर पीट

रिपोर्ट – शरद श्रीवास्तव 

उत्तर प्रदेश : सुल्तानपुर में आज लोगो का एक अमानवीय चेहरा जो की मानवता को शर्मसार कर दे ऐसा वाक्या देखने को मिला जहां लोगो ने मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर समझ कर जमकर पीट दिया| हद तो तब हो गयी जब महिला चीखती रही और भीड़ उसे पिटती रही…

एक बार फिर मानवता शर्मसार : मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को बच्चा चोर समझ कर भीड़ ने जमकर पीट

ताजा मामला सुल्तानपुर के कुड़ेभार थानाक्षेत्र के पिरो सरैया गांव का है जहाँ कल देर शाम ग्रामीणों ने एक मानसिक रूप से विक्षप्त महिला को बच्चा चोर समझ कर उसकी पिटाई करना शुरू कर दी|  भीड़ ने यह भी नही सोचा कि यह महिला सच मे बच्चा चोर हैं या नही|

जानिए  आखिर भारत से संभावित बातचीत करने को तैयार हैं पाक…

सब ने उसकी बेहरहमी से पिटाई की, महिला जमीन पर बदहवास पड़ी रही पर समाज के ठेकेदारों का दिल नही पसीजा लोगो ने महिला का बाल खीच कर पैरों से महिला को पीटा जब महिला अधमरी हो गयी तब उसे कही जाकर इन जालिमो ने छोड़ा|

जब इस पिटाई की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली तो उनके होसफ़ख्ता हो गए आनन-फानन में पुलिस कर्मियों ने महिला को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और महिला को इलाज के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहाँ चिकित्सको की देखरेख में इस समय महिला का इलाज चल रहा है|

चमोली में नन्दा देवी की धार्मिक यात्रा का किया गया आयोजन, इस साल होगी अगली लोकजात यात्रा

हालकि सुल्तानपुर पुलिस की माने तो यह महिला बच्चा चोर नही बल्कि चोर थी जो की रात में पिरोसरैया गांव में ग्रामीणों के कहर का शिकार बनी|

सुल्तानपुर पुलिस को आखिर कौन समझाये की श्रीमान जी मारने वाले खुद कह रहे है कि गहधरा (देहाती भाषा ) मे बच्चो को कहा जाता हैं उसे चोराने आयी थी, और पुलिस है कि इस जघन्य अपराध को मात्र चोरी की संज्ञा दे रही है,वह रे योगी की योग्य पुलिस।

LIVE TV