एक बार फिर एपल वॉच ने बचाई इस शख्स की जान , जाने कैसे…

एपल वॉच पूरी दुनिया में अपनी खासियत के लिए जानी जाती है। एपल वॉच ने एक बार फिर से शानदार परफॉर्मेस देते हुए ब्रिटेन के शख्स की जान बचा ली है। वहीं एपल वॉच ने ब्रिटिश नागरिक पॉल हट्टन को अलर्ट भेजा कि उनकी हृदय गति खतरनाक रूप से कम हो रही है। अलर्ट के बाद पॉल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई।

 

खबरों के मुताबिक पॉल हट्टन एक टेक्नोलॉजी लेखक हैं और वे इंग्लैंड के एसेक्स के रहने वाले हैं। उन्हें एपल वॉच पर कम हृदय गति का लगातार अलर्ट मिल रहा था जिसके बाद उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। पॉल की हृदय गति 40 बीट प्रति मिनट से भी कम हो गई थी।

उत्तर प्रदेश के आलोक शर्मा बने ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय विकास राज्य मंत्री , जाने इनका पूरा इतिहास…

देखा जाये तो यह पहला मौका नहीं है जब एपल वॉच ने किसी की जान बचाई है। इससे पहले भी इसी साल अप्रैल में भी एक रेडिट यूजर ने दावा किया था कि एपल वॉच ने उसकी जान बचाई थी। यूजर की हृदय गति में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा था जिसके बारे में एपल वॉच उन्हें लगातार अलर्ट कर रही थी लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया।

वहीं बाद में बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद कहा कि उन्हें टैचीकार्डिया है, जिसके परिणामस्वरूप दिल 100 बीपीएम से अधिक तेजी से धड़क रहा है।

दरअसल इसी तरह इसी साल फरवरी में नॉर्वे के 67 वर्षीय तोरलव ओस्टवांग ने की जान एपल वॉच 4 ने बचाई थी। दरअसल तोरलव बाथरूम में गिर गए थे और बेहोश गए, लेकिन उनके गिरते ही एपल वॉच ने इमरजेंसी अलर्ट भेज दिया था जिसकी वजह से उनकी जान बची। वहीं एपल वॉच में फॉल डिटेक्शन फीचर है जिसके जरिए गिरने पर वॉच आपातकालीन नंबर पर खुद ही फोन करती है।

लेकिन एपल वॉच सीरीज 4 में फॉल डिटेक्शन के साथ-साथ ECG फीचर दिया गया है। जहां ऐसे में आपको ईसीजी करवाने की भी जरूरत नहीं है। आप एपल वॉच से ही ईसीजी रिपोर्ट निकाल सकते हैं और डॉक्टर्स को दिखा सकते हैं, लेकिन यह फीचर भारत में मौजूद एपल वॉच में नहीं आया है।

 

LIVE TV