उत्तर प्रदेश के आलोक शर्मा बने ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय विकास राज्य मंत्री , जाने इनका पूरा इतिहास…

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में भारत के तीन लोगों को हिस्सा बनाया गया है। बता दें कि प्रीति पटेल गृह मंत्री बनी हैं, ऋषि सुनक को ट्रेजरी विभाग का मंत्री और आलोक शर्मा को अंतरराष्ट्रीय विकास राज्य मंत्री बनाया गया है।

 

बतादें की आलोक शर्मा के जीवन के बारे में बता रहे हैं। लेकिन आखिर कौन हैं आलोक शर्मा? कहां से की है पढ़ाई? कहां है उनका परिवार? कैसे शुरू हुआ उनका करियर? इन सभी सवालों के जवाब हम आपको आगे बता रहे हैं।

खुशखबरी ! जल संसाधन विभाग में निकली बंपर भर्तियां , जाने इन पदों के लिए ऐसे होगा चयन…

खबरो के मुताबिक आलोक शर्मा का जन्म 7 जनवरी 1967 को उत्तर प्रदेश स्थित आगरा में हुआ है। वहीं चार्टर्ड अकाउंटेंसी की पढ़ाई कर चुके हैं आलोक शर्मा। पांच साल की उम्र में वे अपने पेरेंट्स के साथ 70 के दशक में इंग्लैंड चले गए और वहीं अपनी शिक्षा पूर्ण की। लेकिन आलोक ने अपनी शुरुआती पढ़ाई रीडिंग ब्लू कोट स्कूल से पूरी की।

जहां उसके बाद 1988 में उन्होंने साल्फोर्ड यूनिवर्सिटी से अप्लाइड फिजिक्स के साथ BSC की पढ़ाई की है। आलोक शर्मा चार्टर्ड अकाउंटेंट और मैनचेस्टर में ट्रेनिंग ले चुके हैं।लंदन के कई फायनेंशियसल फर्मों में तो बड़े पदों पर रहे ही साथ ही वे बो ग्रुप के लेकिन इकोनॉमिक अफेयर्स कमेटी के थिंक टैंक के चेयरमैन भी रह चुके हैं।

दरअसल चार्टर्ड अकाउंटेंट की फील्ड में आलोक ने 2010 से पहले तक काम किया। वहीं उसके बाद आलोक रीडिंग वेस्ट के चुनाव जीतकर सांसद बन गए। आलोक ने विदेश और राष्ट्रमंडल कार्यालय में पार्लियामेंट्री एडिशनल सेक्रेटरी के रूप में कार्य किया। साल 2017 में आलोक का प्रमोशन हुआ और वे आवास और योजना मंत्री बन गए।

 

LIVE TV