…तो ये है कृतिका का दिल्ली कनेक्शन


नई दिल्लीनई दिल्ली:
छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस कृतिका कामरा करीब डेढ़ साल बाद अपने चाहनेवालों को लुभाने की तैयारी में हैं.कृतिका बहुत जल्द लाइफ ओके चैनल पर शुरू होने वाले सीरियल ‘चंद्रकांता’ में लीड रोल में दिखेंगी. ‘चंद्रकांता’ 4 मार्च से शुरू हो रहा है|

पहली बार कृतिका किसी ऐतिहासिक ड्रामा का हिस्सा होंगी| छोटे पर्दे पर अपने जलवे बिखेरने वाली इस राजकुमारी का जन्म मध्यप्रदेश में हुआ था| उनकी स्कूलिंग राजधानी दिल्ली में हुई है. दिल्ली शहर कृतिका के लिए बेहद खास है|

अपने शो ‘चंद्रकांता’ के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली पहुंची कृतिका ने अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा टाइम निकालकर अपनी कुछ फेवरेट जगह का दौरा किया. कृतिका ने बोला, अपने कॉलेज के दिनों में मैं मंडी हाउस के त्रिवेणी कला संगम बहुत आती थी, मेरे लिए ये जगह बहुत खास है|

यहां की कैंटीन में बैठकर हम चाय पीते थे, पीछे शास्त्रीय संगीत बजता रहता था, यहां का पूरा माहौल ही अलग है| अब दिल्ली आना नहीं हो पाता है लेकिन आज मुझे थोड़ा टाइम मिला, इसलिए मैं यहां आई हूं|

सीरियल ‘चंद्रकांता’ में कृतिका ‘चंद्रकांता’ की ही भूमिका निभा रही हैं| अपने रोल को लेकर कृतिका काफी उत्साहित हैं. सीरियल के प्रोमो को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है| खासतौर पर कृतिका के राजकुमारी लुक को फैन्स की खूब वाहवाही मिल रही है|

एक्ट्रेस कृतिका कामरा

अपने स्ट्रीट स्टाइल शॉपिंग और जंक ज्वैलरी के लिए मशहूर सेंट्रल दिल्ली के जनपथ मार्केट से भी कृतिका की यादें जुड़ी हैं. मंडी हाउस के बाद कृतिका जनपथ पहुंची. कृतिका ने बताया, ‘मैं अपने दोस्तों के साथ जंक ज्वैलरी की शॉपिंग करने जनपथ आती थी. अभी बस चेक आउट करने आई हूं कि यहां पर क्या नया है|

ये भी पढ़े : सरेआम लिप-लॉक करने वाली आईपीएल की हॉटेस्ट होस्ट ने शेयर की ग्लैमरस फोटोज

 

शो के लिहाज से मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे ऐसी टीम मिली जिसने शो में मेरे लुक पर खूब मेहनत की है. मुझे खुद भी ज्वैलरी का शौक है. मेरे कलेक्शन में ज्यादातर सिल्वर ज्वैलरी है और चांद बाली मेरा फेवरेट स्टाइल है|’

 

LIVE TV