एक्टर ह्यू ग्रांट की कार से चोरी हुआ बैग, तो चोर से वापस मांगी ये चीज़

हॉलीवुड एक्टर ह्यू ग्रांट की गाड़ी से उनका बैग चोरी हो गया है। पैडिंगटन 2 एक्टर ने ट्विटर पर अपील की है कि उनका बैग खोजने में उनकी मदद की जाए। उन्होंने कहा, “मुश्किल ही किसी को पता हो कि मेरा बैग किसने चुराया है लेकिन कृपया उसे मेरी स्क्रिप्ट वापस करने के लिए मनाएं।” ग्रांट ने कहा कि बैग में शायद उनके बच्चों का मेडिकल रिकॉर्ड भी है।

उन्होंने बताया कि ये घटना रविवार रात की है जब उनकी कार यूके में कोच फिल्म्स के बाहर खड़ी थी। अभिनेता ने अपने ट्वीट में उस पते का उल्लेख किया है जहां उनके इस कीमती सामान को लौटाया जा सकता है। उन्होंने ट्वीट में बताया कि उनकी कार से वो स्क्रिप्ट चोरी हुई है जिस पर वह काम कर रहे थे।

बता दें एक्टर ह्यू ग्रांट ने पिछले साल ही 57 की उम्र में अपनी स्वीडिश गर्लफ्रेंड एना एबरस्टीन से शादी की थी। एना 38 साल की हैं। दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी।
2 बड़े सुपरस्टार के साथ अमिताभ की अगली फिल्म ‘झुंड’,पहली ही फिल्म से कमाए थे 100 करोड़

ह्यू ग्रांट, एना एबरस्टीन से शादी से पहले एलिजाबेथ हर्ले, जेमिना खान और तिंगलन हॉन्ग के साथ रिश्ते में रह चुके हैं।

LIVE TV