एएमयू बवाल के बाद टीचर्स स्टाफ और एसएसपी के बीच हुई महत्वपूर्ण बैठक

REPORT:-ARJUN VARSHNEY/ALIGARH

एएमयू में हुए बवाल के बाद एसएसपी आकाश कुलहरि ने कुबूला कि वॉइलेंस दोनों ही तरफ से हुआ, टीचर्स स्टाफ द्वारा की बैठक से आपसी सामंजस्य बैठेगा।

एनआरसी और सीएए को लेकर एएमयू में हुए बवाल के बाद एएमयू टीचर्स एसोसिएशन ने पहल करते हुए एसएसपी अलीगढ़ आकाश कुलहरि के साथ टीचिंग स्टाफ क्लब में एक बड़ी बैठक का आयोजन किया गया।

मीटिंग

जिसमें एसएसपी और एएमयू के टीचर्स ने एएमयू के बवाल पर अपना अपना नजरिया रखा। वहीं कैंपस में तैनात पुलिस फोर्स को हटाने की मांग रखी गई।

अमेठी में बारातियों से भरी बस खाई में पलटी, 12 लोग हुए घायल

एसएसपी आकाश कुलहरी ने माहौल को शांत बनाने के लिए कहा कि जो भी आरोपी हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई होगी।

चाहे फिर वह एएमयू के छात्र हों या फिर पुलिस कर्मी। आगे आने वाले समय में जल्द ही माहौल सामान्य होने पर फ़ोर्स हटाने का आश्वासन दिया।

LIVE TV