एआईसीसी की आज हुई बैठक में पार्टी ने लिए कई अहम फैसले…

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की आज हुई बैठक में पार्टी ने कई बड़े फैसले लिए हैं। इस बैठक में उत्तर प्रदेश पूर्व और उत्तर प्रदेश पश्चिम के प्रभारी महासचिवों द्वारा प्रस्तुत किए गए कुछ प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

All India Congress Committee

बैठक में उत्तर प्रदेश में पार्टी की सभी जिला समितियों को तत्काल प्रभाव से भंग करने फैसला लिया गया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पूर्व और पश्चिम की सभी विधानसभा सीटों पर जहां चुनाव होने हैं, वहां दो सदस्यीय दल गठित करने का फैसला लिया गया। यह दल चुनाव की तैयारियों और व्यवस्थाओं पर नजर रखेगा।

पार्टी ने फैसला लिया कि इस साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान हुई अनुशासनहीनता की घटनाओं की जांच के लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा।

भारत में पहली बार लॉन्च होगा Realme का 64MP कैमरे वाला फोन , पहले से ही बुकिंग की शुरुआत…

इसके साथ ही पार्टी ने कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय कुमार लल्लू को उत्तर प्रदेश पूर्व में संगठनात्मक बदलाव करने का प्रभारी नियुक्त किया है। उत्तर प्रदेश पश्चिम के प्रभारी का फैसला वहां के महासचिव प्रभारी बाद में लेंगे।

LIVE TV