एंड्रॉयड वर्जन के नाम मिठाइयों पर रखने की 10 साल पुरानी परंपरा गूगल ने तोड़ी…

सोशल मीडिया में आजकल लोगो का बढ़ाव ज्यादा हो रहा हैं. बतादें की आज के समय में एंड्रॉयड के अगले वर्जन का नाम एंड्रॉयड 10 होंगे। वहीं गूगल का कहना हैं की देश मिठाई के नाम को लेकर दुविधा में रहते हैं। जहां ऐसे में एंड्रॉयड वर्जन का नाम संख्या में रखने का फैसला हुआ है।

 

देखा जाये तो गूगल ने एंड्रॉयड 10 को लेकर एक वीडियो जारी किया और साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी नए नाम के साथ अपडेट किया है। दरअसल अभी तक एंड्रॉयड वर्जन के सभी नाम किसी-ना-किसी मिठाई के नाम पर ही है, लेकिन एंड्रॉयड 10 के साथ ऐसा नहीं होगा। वहीं उम्मीद है कि जल्द ही एंड्रॉयड 10 का बीटा वर्जन जारी होगा। वहीं कंपनी ने एंड्रॉयड के लोगो में भी बदलाव किया है। पहले एंड्रॉयड, आइकन के दाहिनी ओर लिखा रहता था जो कि अब आइकन के नीचे आ गया है।

शिक्षा विभाग की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, सच्चाई जानने के बाद भी प्रशासन…

दरअसल एंड्रॉयड का पहला वर्जन 1.5 था जिसे कपकेक नाम दिया गया था और यह नाम कंपनी के एक प्रोग्राम मैनेजर ने ही दिया था। कपकेक अंग्रेजी अल्फाबेट के अक्षर सी से शुरू होता है। इसके बाद जितने भी वर्जन लॉन्च हुए उसका नाम अल्फाबेट अगले अक्षर के ऊपर रखा गया। जैसे- कपकेक के बाद डोनट (डी), इकलेयर (ई) आदि लॉन्च हुए। नए वर्जन का नाम एंड्रॉयड क्यू की जगह एंड्रॉयड 10 तय हुआ है। एंड्रॉयड 10 का सबसे पहले अपडेट गूगल पिक्सल 3, पिक्सल 2, पिक्सल और पिक्सल 3ए जैसे फोन को मिलेगा।

कुल मिलाकर कहें तो सभी पिक्सल फोन में एंड्रॉयड 10 का अपडेट मिलेगा। जहां एचएमडी ग्लोबल ने भी एंड्रॉयड 10 के अपडेट को लेकर लिस्ट जारी किया है। कंपनी का कहना हैं की Nokia 7 Plus, Nokia 6.1 Plus, और Nokia 6 को पहले अपडेट मिलेगा। उसके बाद नोकिया के अन्य फोन को 2020 के पहली तिमाही में एंड्रॉयड 10 का अपडेट मिलेगा।

 

LIVE TV