शिक्षा विभाग की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा, सच्चाई जानने के बाद भी प्रशासन…

रिपोर्ट-अमर सदाना छत्तीसगढ़

पिथौरा :- आपको बता दें कि पिथौरा के रणजीत कृषि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के स्वामित्व की शासकीय जमीन पर कई वर्षों से अवैध कब्जा किया जा रहा है। स्थानीय विद्यालय प्रशासन के द्वारा स्थानीय नगर पंचायत पिथौरा तहसीलदार एसडीएम कलेक्टर महासमुंद को कई दफा शिक्षा विभाग की सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने हेतु आवेदन किया गया है।

और सीमांकन कराकर शिक्षा विभाग की सरकारी जमीन को सुरक्षित करने का भी निवेदन प्रस्तुत की गई है लेकिन आज तक सीमांकन की कार्यवाही एवं शिक्षा विभाग की शासकीय जमीन की सुरक्षित रखरखाव हेतु स्थानीय प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार की कब्जा हटाने की कार्यवाही नहीं की गई है।

बल्कि स्थानीय नगर पंचायत के द्वारा एक रसूखदार अवैध कब्जा धारी दलबीर सिंह नारंग जोकि शिक्षा विभाग की जमीन को अवैध कब्जा किया हुआ है उसको कब्जा हटाने हेतु नोटिस दिया गया था उसके बावजूद भी नगर पंचायत के सीएमओ का नोटिस को भी दरकिनार करते हुए कब्जा किया जा रहा है और साथ-साथ बाउंड्री वाल लोहे की गेट तक बना दिया गया है।

इन सब गतिविधि को देखते हुए ऐसा मालूम पड़ता है कि स्थानीय शासन प्रशासन शिक्षा विभाग की सरकारी पर हो रहे अवैध कब्जे पर गंभीर नहीं है सुदर्शन न्यूज़ ने जिला शिक्षा अधिकारी से इस संबंध में बात करने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग की सरकारी जमीन पर अगर कोई अवैध कब्जा करता है।

तो उनको नियमानुसार स्थानीय तहसीलदार एसडीएम से शिकायत कर उसके कब्जे को स्थानीय प्रशासन के द्वारा हटाया जा सकता है लेकिन कई दफा शिकायत करने के बाद भी अब तक इस इस पर कब्जे हटाने की कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

सरकारी एयरलाइन के लिए खुशखबरी , मुनाफे की ओर बढ़ रही एयरलाइन…

खास बात यह रही कि जहां पर अवैध कब्जा हुआ है वहां पर एक आंगनबाड़ी संचालित है वहां के बच्चे जिस मैदान पर खेलते थे उस मैदान को भी दलबीर सिंह नारंग नाम के व्यक्ति के द्वारा अवैध कब्जा कर बाउंड्री वाल बना दिया गया है।

LIVE TV