एंटी क्रप्सन टीम को मिली बड़ी सफलता, 50 हजार की रिश्वत लेते जेई गिरफ्तार

रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी

मुरादाबाद-मुरादाबाद में एंटी क्रप्संन की टीम ने एक जेई को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों ग्रिफ्तार कर लिया। अस्वनी कुमार नाम का है जेई जल निगम की निर्माण एजेंसी सीएनडीएस में तैनात है।

जो की आवासों के काम के भुगतान के बदले ठेकेदार से रिश्वत की मांग कर रहा था। जिसके बाद ठेकेदार ने एंटी क्रप्शन की टीम से मामले की शिकायत की। आरोपी जे ई को पकड़ने के लिए एंटी करप्शन की टीम ने अपना जाल बिछा दिया। जेई को उनके कार्यालय से पैसे लेते हुए रंगे हाथ ग्रिफ्तार किया गया है।

वीओ-जल निगम की निर्माण एजेंसी सी एन डी एस में जेई अस्वनी कुमार तैनात है। विभाग के ठेकेदार योगेंद्र कुमार त्यागी द्वारा शहर में अवासो का निर्माण कराया गया था। ठेकेदार को काम के बदले कुछ भुगतान पूर्व में बिभाग द्वारा कर दिया गया था।

जबकि 29 लाख रुपए का भुगतान और किया जाना था। लेकिन जे ई अस्वनी कुमार भुगतान करवाने के बदले ठेकेदार से 50 हजार रूपए की मांग कर रहा था। अस्वनी कुमार की हरकत से परेशान ठेकेदार ने एंटी क्रप्शन से मामले की शिकायत की।

जिसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने अपना जाल बिछा दिया। एंटी करप्शन की टीम द्वारा ठेकेदार को पैसे लेकर जे ई के पास भेजा गया। जैसे ही जे ई ने ठेकेदार से 50 हजार रुपए पकड़े टीम ने जे ई को रंगे हाथ ग्रिफ्तार कर लिया। फिलहाल जे ई को ग्रिफ्तार करके सिविल लाइन थाने लाया गया है।

एसआईटी जांच रिपोर्ट के बाद बीएसए फ़िरोज़ाबाद ने 30 शिक्षको किया बर्खास्त

मुकदमा लिखने बाद आरोपी जे ई को एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया जाएगा। बहरहाल सरकारी विभाग में रिश्वत की इस घटना के बाद एक बार फिर साफ हो गया है की सरकारी विभागों में आज भी करप्शन बदस्तूर जारी है।

LIVE TV