एंटीलिया मामले को लेकर NIA का बड़ा फैसला, 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में वाजे

बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के बाहर एक गाड़ी में पाए गए विस्फोटक के मामले में मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाजे को 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि आज यानी शुक्रवार को यह फैसला मुंबई की एनआईए अदालत ने सुनाया है। इसी के साथ अदालय ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों की प्राथमिक जांच करने के लिए भी आदेश जारी किए।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख को अवैध वसूली के आरोप में बीते 13 मार्च को गिरफ्तार कर लिया गया था। यदि बात करें विशेष न्यायाधीश पीआर सितरे की तो उन्होंने कार्रवाई करते हुए निलंबित सहायक पुलिस निरीक्षक वाजे को 23 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बता दें कि इस मामले को लेकर महाराष्ट्र में गर्मी बनी हुई है।

LIVE TV