एंटीलिया केस: मनसुख हिरेन हत्या मामले में दो लोग महाराष्ट्र एटीएस की गिरफ्त में

मनसुख हिरेन हत्या मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी। एक आरोपी पुलिस वाला है तो दूसरा बुकी।

मनसुख हिरेन हत्या मामले को सुलझाते हुए महाराष्ट्र एटीएस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जिनमे से एक आरोपी पुलिस वाला और दूसरा बुकी। महाराष्ट्र एटीएस का दावा है कि मनसुख हिरेन हत्या मामले के पीछे इन दोनों का हाथ है। इस दोनों आरोपियों को आज 3 बजे ठाणे के होलीडी कोर्ट में पेश किया जाना है।
बता दें कि मनसुख हिरेन का शव गायब होने के एक दिन बाद 5 मार्च को ठाणे के एक क्रीक में पड़ा मिला था।

ऐसा कहा जा रहा है कि दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद एनआईए मनसुख हिरेन हत्या मामले को सुलझा चुकी है। हालांकि अभी हत्या की वजह के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।

गौरतलब है कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से लदी एसयूवी के मालिक मनसुख हिरेन की संदिग्ध तरीके से मौत हो गई थी जिसके बाद उनका शव ठाणे के एक क्रीक में पड़ा मिला था। इस मामले में जांच कर रही आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी एनआईए मुंबई ने 13 मार्च को मुंबई के पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किया था। बता दें कि पहले इस मामले की जांच महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से पुलिस अधिकारी सचिन वाजे होकर रहे थे।

LIVE TV