ऋषि ने किया ट्वीट तो पाकिस्तानी महिलाओं ने की गालियों की बौछार

ऋषि को महिलाओं ने गालियांमुंबई : ट्विटर पर अपने बेबाक और बेधड़क ट्वीट करने वाले ऋषि कपूर फिर से अपने ट्वीट की वजह से सुर्ख़ियों में हैं. ऋषि हमेशा लोगों को चुभने वाली बातें करते हैं. हाल ही में ऋषि पर महिलाओं से गालीगलौज करने का आरोप भी लग चुका है. लेकिन इस बार ऋषि का पासा उल्टा पड़ गया. ऋषि को महिलाओं ने गालियां दी हैं.

ऋषि को महिलाओं ने गालियां

ऋषि ने एक ट्वीट में लिखा था कि किस तरह फिल्मों और खेल के जरिए भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को बेहतर करने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन ‘पाकिस्तान सिर्फ नफरत ही चाहता है. उनके इस ट्वीट का इशारा भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की ओर था, जिसे सोमवार को पाकिस्तान में भारतीय जासूस बताकर मौत की सज़ा सुनाई गई थी.

 

ऋषि के ट्वीट करते ही उन्हें पाकिस्तानी नागरिकों के गुस्से का सामना करना पड़ा. उन्हें लोगों ने जी भर के गालियां दी हैं. लाहौर की एक महिला ने उन्हें ‘फ…. इग्नोरेंट’ (जिसे जानकारी न हो) लिखा, जिससे ऋषि को भी गुस्सा आ गया, और उन्होंने इस महिला को अपनी भाषा पर काबू रखने के लिए कहा.

 

इसके बाद भी यह महिला नहीं रुकी, और उन्हें लेक्चर देती रही और ऋषि भी कहां रोकने वाले थे वह भी जवाब देते रहे.

दूसरी महिला ने भी ऋषि के साथ गालीगलौज की. लेकिन उन्होंने इसका जवाब व्यंग्यात्मक तरीके से दिया और कहा कि ‘बेहद पढ़ी-लिखी महिला’ हैं.

ऋषि के जवाब देने के बाद महिलाओं के ट्वीट ‘गायब’ हो गए तो ऋषि ने इस पर भी उन्हें नसीहत दे डाली.

पाकिस्तान की ही एक महिला ने ऋषि के ट्वीट से सहमति जताई, जिसका जवाब ऋषि ने यह कहकर दिया कि इसी स्पिरिट (भावना) के साथ सोच को बनाए रखना चाहिए.

LIVE TV