
मुंबई : ट्विटर पर अपने बेबाक और बेधड़क ट्वीट करने वाले ऋषि कपूर फिर से अपने ट्वीट की वजह से सुर्ख़ियों में हैं. ऋषि हमेशा लोगों को चुभने वाली बातें करते हैं. हाल ही में ऋषि पर महिलाओं से गालीगलौज करने का आरोप भी लग चुका है. लेकिन इस बार ऋषि का पासा उल्टा पड़ गया. ऋषि को महिलाओं ने गालियां दी हैं.
ऋषि को महिलाओं ने गालियां
ऋषि ने एक ट्वीट में लिखा था कि किस तरह फिल्मों और खेल के जरिए भारत और पाकिस्तान के बीच संबंधों को बेहतर करने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन ‘पाकिस्तान सिर्फ नफरत ही चाहता है. उनके इस ट्वीट का इशारा भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की ओर था, जिसे सोमवार को पाकिस्तान में भारतीय जासूस बताकर मौत की सज़ा सुनाई गई थी.
Sorry India.Tried to broker peace via actors,films,sports etc..with Pakistan,but they just want hatred,so be it!Taali do haath se bajti hai!
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 10, 2017
ऋषि के ट्वीट करते ही उन्हें पाकिस्तानी नागरिकों के गुस्से का सामना करना पड़ा. उन्हें लोगों ने जी भर के गालियां दी हैं. लाहौर की एक महिला ने उन्हें ‘फ…. इग्नोरेंट’ (जिसे जानकारी न हो) लिखा, जिससे ऋषि को भी गुस्सा आ गया, और उन्होंने इस महिला को अपनी भाषा पर काबू रखने के लिए कहा.
Mind your language young lady! Surely your parents did not teach you to speak to elders this way? https://t.co/btm5Kn8fQj
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 10, 2017
इसके बाद भी यह महिला नहीं रुकी, और उन्हें लेक्चर देती रही और ऋषि भी कहां रोकने वाले थे वह भी जवाब देते रहे.
I was talking about your language not morality. Perhaps that’s the way you address elders there https://t.co/augGKGwTfK
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 10, 2017
दूसरी महिला ने भी ऋषि के साथ गालीगलौज की. लेकिन उन्होंने इसका जवाब व्यंग्यात्मक तरीके से दिया और कहा कि ‘बेहद पढ़ी-लिखी महिला’ हैं.
Another well educated girl! https://t.co/UBZ9bDXa5u
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 10, 2017
ऋषि के जवाब देने के बाद महिलाओं के ट्वीट ‘गायब’ हो गए तो ऋषि ने इस पर भी उन्हें नसीहत दे डाली.
These girls abuse and when exposed they make their tweets unavailable. Such is their conviction lol
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 10, 2017
पाकिस्तान की ही एक महिला ने ऋषि के ट्वीट से सहमति जताई, जिसका जवाब ऋषि ने यह कहकर दिया कि इसी स्पिरिट (भावना) के साथ सोच को बनाए रखना चाहिए.