ऋषि ने की अमिताभ की तारीफ, कहा- ‘पिंक’ है शानदार
मुंबई| एक्टर ऋषि कपूर ने महानायक अमिताभ बच्चन को ‘सबसे अच्छा’ बताते हुए फिल्म ‘पिंक’ में वकील के रूप में उनके अभिनय को सराहा है। अमिताभ के साथ ‘नसीब’ और ‘अमर अकबर एंथोनी’ में काम कर चुके ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, ” ‘पिंक’..इसीलिए वह अमिताभ बच्चन हैं, सर्वश्रेष्ठ।”
यह भी पढ़ें; चाचा के सपोर्ट में उतरीं करीना, दिया बड़ा बयान
फिल्म में तापसी पन्नू, कीर्ति कुलहरी, अंगद बेदी, एंड्रिया तारियांग, पीयूष मिश्रा और धृतिमान चटर्जी की भी खास भूमिकाओं में हैं। फिल्म 16 सितंबर को रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़ें; कंगना हैं इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की जबरा फैन
ऋषि कपूर ने सराहा
ऋषि कपूर ने फिल्म के सभी कलाकारों को शानदार बताया है। उन्होंने निर्देशक, लेखक, बैकग्राउंड संगीत को भी सराहा।
अनिरुद्ध रॉय चौधरी निर्देशित ‘पिंक’ की कहानी यौन उत्पीड़न के मामले में तीन लड़कियों और एक प्रभावशाली परिवार से ताल्लुक रखने वाले लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है।
फिल्म को दर्शकों, कलाकारों और समीक्षकों से खूब प्रशंसा मिली है।