ऋतिक और पापा राकेश पर लगा सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप

ऋतिक और राकेश मुंबई : कंगना-ऋतिक विवाद अभी ठंडा ही हुआ था कि ऋतिक रोशन फिर से मुसीबत में फंस गए हैं. ऋतिक और राकेश रोशन पर दो प्लॉट हड़पने का आरोप लगा है. इस मामले में खंडाला के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किरण गायकवाड़ ने आरटीआई दर्ज करने का आग्रह किया.

ऋतिक और राकेश ने 15,000 स्केअर मीटर के प्लॉट अपनी कंपनी ‘सुंदर भलर हॉलीडे होम्स प्राइवेट लिमिटेड’ के नाम पर दर्ज करते हुए 30 करोड़ में खरीदा था. लेकिन किरण के अनुसार ये प्लॉट सरकार का है. यह एक कब्रिस्तान की जगह है.

गायकवाड़ ने कहा कि उन्होंने बिना सोचे समझे सरकारी जमीनों पर अपना हक जताते हुए कब्जा कर लिया है. रोशन परिवार से जमीन फिर से नगर परिषद में वापस लेने के लिए कारवाई शुरु कर दी है. इस मामले को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से मुलाकात करते हुए चर्चा की है.

पिछले दिसंबर में ऋतिक ने खंडाला प्लॉट कानूनी तौर पर 30 करोड़ में खरीदा था, जिसके बाद लोनावला नगर परिषद से कानूनी तौर पर फरवरी में हरी झंडी मिल गई थी. साथ ही 3 अप्रैल को मान्यता देते हुए महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम लिमिटेड ने नो-ऑब्जेकशन सर्टिफिकेट भी दे दिया था.

इस प्रोजेक्ट के इंचार्ज शाकिर शेख ने कहा हैं कि सुंदर भवर हॉलीडे होम्स अवैध नहीं है. ‘हमने कानूनी के दायरे में रहते हुए कंपाउंड वॉल बनाया है. अगर उनके मुताबिक हमारी जमीन के अंदर सरकार की भी जमीन आती है तो जब हमने जमीन खरीदी और कंपाउंड वॉल बनवाया तब आपको इस बात रह कारवाई करनी चाहिए थी. लेकिन तब किसी ने कुछ नहीं किया.

इस मामले पर अभी तक ऋतिक और राकेश रोशन ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है. अब आने वाले समय बताएगा की इस मामले की सच्चाई क्या है.

LIVE TV