‘उड़ता पंजाब’ नहीं होगी रिलीज

उड़ता पंजाबनई दिल्ली। बॉलीवुड में अपकमिंग फिल्म उड़ता पंजाब के लिए कोई न कोई नई मुसीबत सामने आ रही है। पहले फिल्म से आपत्तिजनक शब्द हटाने की बात चल रही थी, अब सेंसर बोर्ड ने फिल्म के नाम से ‘पंजाब’ हटाने के लिए कहा है।

इस मामले में सेंसर बोर्ड के चेयरपर्सन पहलाज निहलानी पर भी सोशल मीडिया का गुस्सा फूट रहा है। दरअसल अगले साल चुनाव को देखते हुए सेंसर बोर्ड ने यह फैसला लिया है।

उड़ता पंजाब पर नई मुसीबत

सेंसर बोर्ड ने गालियों से भरी फिल्म उड़ता पंजाब के 40 सीन काटने के निर्देश दिए थे। इसके बाद ही फिल्म के लिए सोशल मीडिया पर हलचल मच गई।

इतना ही नहीं, ट्विटर पर उड़ता पंजाब लगातार ट्रेंड कर रहा है। वहीँ दूसरी ओर सोशल मीडिया के यूजर्स का कहना है कि अगर फिल्म के टाइटल से पंजाब शब्द हट जायेगा तो उड़ता मतलब ही क्या रहेगा?

अगले साल पंजाब में चुनाव होने वाले हैं। बादल सरकार नहीं चाहती कि लोगों के बीच राज्य की गलत छवि पेश हो बताया जा रहा है कि अकाली दल ने बीजेपी पर फिल्म को लेकर दबाव बनाया है।

इस फिल्म में शाहिद कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर और दलजीत दोसांझ जैसे बेहतरीन स्टार्स हैं फिल्म में पंजाब में युवाओं के ड्रग्स की लत के मुद्दे को उठाया गया है

सोशल मीडिया पर तरह-तरह के ट्वीट किये जा रहे हैं अलिया भट्ट के पापा डायरेक्टर महेश भट्ट ने लिखा कि सेंसरशिप डर की औलाद और अज्ञानता का पिता है क्‍या पहलाज निहलानी सुन रहे हैं वहीँ दूसरी ओर rameshsrivats ने ट्वीट किया, ‘सेंसर बोर्ड ने ‘उड़ता पंजाब’ से पंजाब हटाने को कहा है शुक्र है जब फिल्‍म ‘बॉम्बे टू गोवा’ रिलीज़ हुई थी उस समय ये लोग नहीं थे

हालिया फिल्म ‘वीरप्पन’ के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया कि उड़ता पंजाब’ में जो दिखाया गया है, वह बहुत छोटा है इस फिल्म का टाइटल ‘उड़ता इंडिया’ या ‘उड़ता वर्ल्ड’ होना चाहिए

इससे पहले भी फिल्म में अपशब्दों को लेकर बातें हो रही थीं कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म से कई सीन काटने को कहा है। हालांकि फिल्‍म के डायरेक्टर अनुराग कश्‍यप ने इन बातों पर नाराजगी जताई थी उन्होंने कहा कि ‘उडता पंजाब’ प्रतिबंधित नहीं की गई है यह फिल्म 17 जून को रिलीज़ होगी

 

LIVE TV