‘उर्जित पटेल ने कुर्बान की रिजर्व बैंक की स्वायत्तता’

उर्जित पटेलनई दिल्ली : 500 और 1000 के नोट बैन के फैसले में पीएम मोदी का साथ देने वाले आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के खिलाफ बैंक यूनियनों के बाद अब कांग्रेस ने हमला बोला है। कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि उर्जित पटेल ने विमुद्रीकरण के फैसले से आरबीआई को अंधेरे में रखा।

कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा, विमुद्रीकरण के फैसले से आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल देश को गुमराह करने के दोषी हैं या उन्होंने आरबीआई की स्वायत्तता की कुर्बानी दी है। उन्होंने कहा कि इस नाते उर्जित पटेल को आरबीआई गवर्नर का पद छोड़ देना चाहिए।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा “आरबीआई भारतीय मुद्रा का प्राधिकरण है। यह इसकी जिम्मेदारी है कि सभी भारतीयों को नोट आसानी से उपलब्ध हों। लेकिन पर्याप्त नोट न होने के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। यह दिक्कतें लापरवाही के कारण अभी ख़त्म होने वाली नहीं है। यह कमी यदि महीनों नहीं तो कम से कम अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है।”

पार्टी के प्रवक्ता जयराम रमेश ने कांग्रेस के मुखपत्र नेशनल हेराल्ड में लिखे लेख में सर्वोच्च बैंक की स्वतंत्रता को आरबीआई के गवर्नर ने कुर्बान कर दिया है और हो सकता है कि वह नोटबंदी पर अपने नजरिए को लेकर ईमानदार न हों।

LIVE TV